28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नल का जल योजना में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं

शिवहर : जिला मुख्यालय स्थित गांधी भवन में बुधवार को डीएम अरशद अजीज ने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में शामिल नल जल योजना एक अत्यन्त महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना को पूरा करने में किसी भी तरह का बहानाबाजी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.जिला के हर घर में नल से जल पहुंचाने […]

शिवहर : जिला मुख्यालय स्थित गांधी भवन में बुधवार को डीएम अरशद अजीज ने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में शामिल नल जल योजना एक अत्यन्त महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना को पूरा करने में किसी भी तरह का बहानाबाजी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.जिला के हर घर में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि जो योजनाओ का कार्य पूर्ण हो गया है.उसके पंचायत के पंचायत सचिव,वार्ड सचिव, सदस्य,कनीय अभियंता,कम्प्यूटर अॉपरेटर 11 जुलाई गुरुवार को गांधी भवन में सभी कागजात लेकर पहुंचेंगे.

साथ ही अभिलेख तैयार करेंगे.डीएम ने यह भी कहा कि जिन वार्ड का कार्य पूर्ण नहीं हो सक है.15 जुलाई से पूर्व निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य को पूरा करना सुनिश्चित करें.साथ ही कार्य पूरा नहीं होने पर संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.इसकी बैठक 16 जुलाई को की जाएगी.इसके बाद भी जिन वार्डो का कार्य पूर्ण नहीं होगा.वहां के वार्ड सचिव,अध्यक्ष सहित दोषी करार करते हुए उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.मौके पर डीडीसी वारीस खान,एसडीओ मो.आफाक अहमद,डीआरडीए के निदेशक रवीन्द्र कुमार,शिवहर बीडीओ तौकिर हासमी समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.
चिकित्सकों को डीएम ने कराया कर्तव्यबोध : डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की एक बैठक आयोजित की गई .जिसमें सिविल सर्जन एवं चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.बैठक में डीएम ने चिकित्सकों को कर्तव्य बोध एवं सेवा भाव की भावना से अवगत कराते हुए कहा कि चिकित्सक को कर्तव्य का पालन निष्ठा पूर्वक करना चाहिए .क्योंकि उनके ऊपर किसी की जिंदगी निर्भर करती है. कहा कि चिकित्सक प्राय समय से चिकित्सा केंद्र पर नहीं आते हैं तथा समय के पूर्व चले जाते हैं.
इस तरह की शिकायतें मिलती रहती हैं. इस तरह की स्थिति नहीं आनी चाहिए .कहा कि चिकित्सक 8 बजे चिकित्सा केंद्र पर मौजूद हो जाए और 2 बजे से पहले किसी भी हालत में स्वास्थ्य केंद्र को नहीं छोड़े.जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जीवन रक्षक एवं आवश्यक दवाओं की उपलब्धता स्वास्थ्य केंद्रों पर सुनिश्चित करें. जरूरत हो तो उसका क्रय करके दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करें .
इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिया कि विशेष परिस्थिति में ही बाहर से दवा की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं .हर हाल में स्वास्थ्य केंद्र से ही दवा मरीज को उपलब्ध हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें .साथ ही साथ स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया.सिविल सर्जन ने मातृ शिशु अस्पताल एवं सदर अस्पताल में एक्सरे की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
बैठक में डॉ अनिल कुमार और डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह के अनुपस्थित रहने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की .साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि पीएचसी एवं अन्य अस्पतालों में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करावे. कहा आउटसोर्सिंग से साफ सफाई की व्यवस्था करने वाली एजेंसी अगर सही ढंग से काम नहीं करती है. तो उस पर कार्रवाई सुनिश्चित करें .मौके पर सिविल सर्जन समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें