बोखड़ा : प्रखंड कार्यालय में बुधवार को सीओ सह प्रभारी बीडीओ अवधेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान प्रखंड सूचना एवं प्रौद्योगिकी सहायक सुशील कुमार यादव ने कहा विभागीय पत्र के आलोक में सभी 11 पंचायतों में ईबीसी के दो व एससी/एसटी के तीन लाभार्थियों को परिवहन योजना का लाभ देना था.
इसके तहत अब तक 24 अभ्यर्थियों को स्वीकृति पत्र दी जा चुकी है. शेष अभ्यर्थियों को तृतीय चरण के लिए आठ अभ्यर्थियों को प्रखंड स्तर से स्वीकृत कर अनुमंडल कार्यालय को भेजा जा चुका है. एक सवाल जवाब में सीओ श्री श्रीवास्तव ने बताया कि 55 अभ्यर्थियों को यह लाभ मिलना था, पर उन्हें जानकारी मिली कि कुछ अभ्यर्थी वाहन न खरीद कर नगद राशि लेना चाहते थे.
इसके बाद पूरी तरह जांच पड़ता कर मात्र 32 अभ्यर्थियों के आवेदन को स्वीकृति प्रदान की गयी है. मौके पर जीपीएस राजकिशोर सिंह, मुकेश पाठक, देवेंद्र कुमार व चेतनारायण समेत अन्य मौजूद थे.