शिवहर :डीएम अरशद अजीज के अध्यक्षता में आईसीडीएस की एक बैठक आयोजित की गई.बैठक में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओ को डीएम ने निर्देश दिया है कि बच्चों का पोषाहार गुणवत्तापूर्ण एवं मैनू के अनुसार मिले.साथ ही बच्चों की साफ/सफाई पर ध्यान देना सुनिश्चित करें.सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को खिलौना मिले एवं ग्रॉथचार्ट का सही तरीके से संधारण कराना सुनिश्चित करें.
डीएम ने चिन्हित आंगनबाड़ी केन्द्र को मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र के रुप में विकसित करने हेतु कार्रवाई करने का निर्देश दिया.साथ ही कहा सभी आंगनबाड़ी सेविका को टीकाकरण हेतु बच्चों एवं गर्भवती महिलाओ का डयूलिस्ट तैयार कर सप्ताह में आशा के रजिस्टर से मिलान करना सुनिश्चित करें. जो बच्चा एवं गर्भवती महिला टीकाकरण हेतु बच जाते हैं.उनको एएनएम से टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें.
सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओ को निर्देश दिया है कि आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओ को निर्देशित करे कि अपने/अपने पोषक क्षेत्र में डायरिया या अन्य बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है.तो इसकी सूचना तुरंत देंगे.साथ ही किसी भी परिस्थिति में डायरिया., चिकनगुनिया या अन्य बीमारी से किसी बच्चे की मृत्यु न हो यह सुनिश्चित करें.मौके पर एसडीओ मो.आफाक अहमद,सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व सभी महिला पर्यवेक्षिका समेत कई मौजूद थे.