बैरगनिया : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेल पंचायत से बैरगनिया जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति काफी खराब हो चुकी है. मॉनसून की पहली बारिश में ही सड़क चलने लायक नहीं रह गई है. बताना जरूरी है कि उक्त सड़क कई गांव के लोगों के लिए प्रखंड मुख्यालय तक का सफर करने के लिए इकलौत सड़क है.
बावजूद इस इलाके के लोगों की चिंता न तो किसी जनप्रतिनिधियों को है और न ही जिला प्रशासन को. बेल गांव निवासी अमरेंद्र चौधरी, संतोष राम, मुन्ना झा व राकेश कुमार झा समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की ऐसी हालत बन गई है कि इलाके के कई गांवों के लोगों के लिए उक्त सड़क से सफर करना किसी जंग जीतने से कम नहीं रह गया है. व्यस्त सड़क होने के कारण सड़क पर जगह-जगह खतरनाक गड्ढ़े बन गये हैं.