शिवहर : पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर जन सरोकार से जुड़े विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है. श्री चौधरी ने आवेदन देकर कहा है कि अमर शहीद चंद्र भूषण द्विवेदी की स्मृति में लोगों की बरसों से उठ रही आवाज को ध्यान में रखते हुए बसंत पट्टी बाजार से चंडीहा की सड़क को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में शामिल करते हुए स्मारक स्थल पर जाने वाली सड़क का निर्माण कराई जाए तथा स्मारक स्थल की चहारदीवारी निर्माण एवं वृक्षारोपण कराया जाए. आवेदन में डिग्री कॉलेज को व्यवस्थित करने तथा नई योजना एवं परियोजना को चालू करने हेतु सरकार के ध्यान आकृष्ट कराने की मांग की गई है.
विश्व हिंदू परिषद ने डीएम को सौंपा ज्ञापन : शिवहर. विश्व हिंदू परिषद के शिष्टमंडल ने जिला पदाधिकारी से मुलाकात कर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा है .
जिसमें कहा गया है कि जिहादी एवं कथित सेकुलर वादी अराजक तंत्र के मिथ्या प्रचार एवं प्रत्यक्ष व परोक्ष हमलों पर अंकुश लगाकर शांतिप्रिय हिंदी समाज एवं राष्ट्रीय मूल्यों की रक्षा करें. शिष्टमडल मे अध्यक्ष अशोक उपाध्याय ,जिला संयोजक मधुरेंद्र कुमार ,प्रखंड सह संयोजक बजरंग दल राहुल गुप्ता ,जिला सेवा प्रमुख विश्व हिंदू परिषद संदीप कुमार ,बजरंग दल नगर संयोजक छोटे लाल गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे.
महिला को मारपीट कर किया जख्मी
बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के बनगांव में आपसी विवाद में एक महिला को मारपीट कर जख्मी कर दिया. वहीं जेवरात छीनने का भी आरोप लगाया है. इस संबंध में पीड़िता मंजू देवी ने मंगलवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें गांव के हीं प्रगास महतो एवं बनारसी देवी को आरोपित किया है.

