9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बागमती की पुरानी धारा व रघुवंश नाला को करें अतिक्रमण मुक्त : जिलाधिकारी

शिवहर : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सोमवार को डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई . इसमें डीएम ने सभी सीओ को निर्देश दिया कि ऐसे सरकारी भूमि जिसमें नाला तालाब गड्ढ़ा है. जिसमें जल संचय किया जा सकता है. उसका स्थल निरीक्षण कर खाता खेसरा रकबा सहित सूची तीन […]

शिवहर : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सोमवार को डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई . इसमें डीएम ने सभी सीओ को निर्देश दिया कि ऐसे सरकारी भूमि जिसमें नाला तालाब गड्ढ़ा है. जिसमें जल संचय किया जा सकता है. उसका स्थल निरीक्षण कर खाता खेसरा रकबा सहित सूची तीन दिनों के अंदर भेजना सुनिश्चित करें .

शिवहर, पिपराही व तरियानी के सीओ को बागमती नदी की पुरानी धारा एवं रघुवंश नहर में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने को कहा. वहीं सभी विभाग के पदाधिकारी को तालाबों की सूची देने के निर्देश दिये. इसकी समीक्षा शनिवार को होगी. कार्यक्रम पदाधिकारी को 15 अगस्त तक सभी ग्रामीण एवं ग्रामीण कार्य प्रमंडल की सड़क के किनारे पौधारोपण की योजना तैयार करने को कहा.

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया कि चिन्हित आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाने हेतु कार्रवाई अविलंब कराना सुनिश्चित करें. साथ ही सरकारी आंगनबाड़ी केंद्र भवन में कोई मरम्मत हो तो करायें. बच्चों को खाना गुणवत्तापूर्ण मिले एवं ग्रोथ चार्ट का सही ढंग से संधारण सुनिश्चित करें.

डीएम ने कृषि सलाहकार को निर्देश दिया कि कितने रयत स्वयं खेती कर रहे हैं और कितने गैर रैयत खेती कर रहे हैं .उनके सुखाड़ की स्थिति अच्छादन की स्थिति, फसल क्षति अनुदान की स्थिति एवं कृषि इनपुट की स्थिति के संबंध में सर्वेक्षण कर रिपोर्ट शनिवार तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.

सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि गोताखोर एवं स्वयंसेवकों की सूची मोबाइल नंबर के साथ जिला नियंत्रण कक्ष में भेजना सुनिश्चित करें. साथ ही सभी अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. बागमती प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि बागमती बांध के संवेदनशील जगहों पर शत-प्रतिशत निगरानी रखें एवं कटाव रोधी सामग्री की पर्याप्त भंडारण रखना सुनिश्चित करें .बांधों का निरीक्षण कर रेनकट चूहा आदि के बिल की मरम्मत कराना सुनिश्चित करें.

शिक्षा विभाग के समीक्षा के दौरान डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालय में शिक्षकों की निर्धारित समयानुसार उपस्थिति सुनिश्चित करे. विद्यालय अवधि में कोई शिक्षक बीआरसी एवं सीआरसी पर नहीं जायेंगे. अन्यथा कार्रवाई तय होगी.शनिवार को बच्चों का खेल कूद प्रतियोगिता एवं प्रत्येक माह उच्च विद्यालय के बच्चों का टेस्ट परीक्षा आयोजित कराने का निर्देश दिया गया.

डीएम ने जिला स्थापना उपसमहर्ता को निर्देश दिया कि प्रत्येक माह के पांच तारीख को सभी विभाग की प्रधान सहायक के साथ बैठक आयोजित करें. साथ ही प्रत्येक माह के 31 तारीख को सभी विभाग में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मी एवं उनके पदाधिकारियों की बैठक आयोजित करें. वही उनके सेवानिवृत्त होने के बाद मिलने वाले लाभ के संबंध में जानकारी प्राप्त करें.

बैठक में कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल को डीएम ने निर्देश दिया कि शिवहर-मीनापुर पथ में जहां भी गड्ढ़ा हो गया है. जहां जल जमाव है वहां पथ की मरम्मती कराना सुनिश्चित करें. कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत को जहां जलजमाव है वहां जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें. बैठक में पंचायती राज, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना, दाखिल खारिज समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई. मौके पर एडीएम शंभू शरण, डीआरडीए निदेशक रविंद्र कुमार, सिविल सर्जन धनेश कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel