27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस महानिदेशक गतिशील दस्ता करेगा क्राइम ऑडिट

शिवहर : एसपी संतोष कुमार के हवाले से बताया गया है कि विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस महानिदेशक गतिशील दस्ता का गठन किया जा रहा है. यह एक अभिनव प्रयोग है. पुलिस महानिदेशक गतिशील दस्ता का नेतृत्व अपर पुलिस महानिदेशक या पुलिस महानिरीक्षक स्तर के पदाधिकारी करेंगे. इसमें पुलिस उपाधीक्षक स्तर से […]

शिवहर : एसपी संतोष कुमार के हवाले से बताया गया है कि विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस महानिदेशक गतिशील दस्ता का गठन किया जा रहा है. यह एक अभिनव प्रयोग है.

पुलिस महानिदेशक गतिशील दस्ता का नेतृत्व अपर पुलिस महानिदेशक या पुलिस महानिरीक्षक स्तर के पदाधिकारी करेंगे. इसमें पुलिस उपाधीक्षक स्तर से ऊपर के अनुभवी पदाधिकारी को शामिल किया गया है. इसकी संख्या पांच से 15 तक हो सकती है. वैसे जिला जहां क्राइम का ग्राफ अधिक है वहां यह दल गतिशील रहेगा तथा अनुमंडल, अंचल आदि जगहों पर जाकर क्राइम ऑडिट करेगा. आपराधिक गतिविधि वाले जिलों में चार दिनों तक टीम रहकर अनुमंडल एवं पुलिस अंचलों में पुलिस ऑडिट करेगा. यह दल सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध विशेष रूप से अभियान चलाकर लंबित वारंट/ कुर्की का निबटारा करेगा. साथ ही गंभीर आरोपों के सही अनुसंधान के लिए मार्गदर्शन भी करेगा.
दल के पदाधिकारी जिला अनुमंडल अंचल एवं पुलिस थानों का अभिलेखों का अवलोकन एवं समीक्षा करेंगे तथा विधि सम्मत कार्रवाई के लिए प्राधिकृत होंगे. विधि सम्मत कार्रवाई करने अपराध नियंत्रित करने में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध उनके स्तर से चिह्नित कर कार्रवाई भी की जाएगी. इस दल में सीआइडी के भी पदाधिकारी शामिल होंगे.
जिला में प्रवास के दौरान पुलिस महानिदेशक क्राइम ऑडिट टीम के द्वारा जनता दरबार में डीजी टीम का आयोजन होगा. जिसमें क्षेत्र के लोगों की समस्या को सुनी जाएगी तथा स्थिति को सामान्य बनाने के लिए उनके विचार को आमंत्रित किया जाएगा.
इस दौरान ज्वलंत समस्या का त्वरित निबटारा भी किया जाएगा. पुलिस महानिदेशक गतिशील दस्ता के पदाधिकारी चौकीदारों से भी संवाद स्थापित करेगा तथा अपराध नियंत्रण एवं शराबबंदी को लेकर उनको कर्तव्य बोध भी करायेंगे. टीम के पदाधिकारी मीडिया से भी रूबरू होंगे तथा अपराध नियंत्रण में उनके फीडबैक लेंगे. टीम जिला मुख्यालय में नहीं रूक तीन दिनों तक विभिन्न अनुमंडलों व अंचलों के मुख्यालय में प्रवास कर क्राइम ऑडिट का कार्य करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें