शिवहर : जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिशिर कुमार ने जिला पदाधिकारी को एक आवेदन आवेदन देकर वर्ष 2011 में प्रस्तावित बाइपास निर्माण की प्रक्रिया यथाशीघ्र पूरा कराने का आग्रह किया है.
आवेदन में कहा गया है कि एनएच 104 शिवहर बाजार के बीचोंबीच से होकर गुजरता है. जिला निबंधन कार्यालय से लेकर पेट्रोल पंप तक इस पथ का करीब एक किलोमीटर का हिस्सा सिकुड़ गया है. जिसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है. सड़क संकीर्ण होने के बावजूद भी राजाराम साह की दुकान के सामने मोड़ पर कुछ सब्जी और फल विक्रेता दुकानें सजा देते हैं. जिसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है. बाकी शहर के सड़क का इस्तेमाल ग्राहक पार्किंग के रूप में करता है.