शिवहर : जिला भाजपा सदस्यता अभियान का शुभारंभ स्थानीय सांसद सह लोकसभा पीठासीन अध्यक्ष रमा देवी ने किया. उन्होंने कहा की इस सदस्यता अभियान से पार्टी मजबूत होगी. कार्यकर्ता घर घर जाकर इस अभियान को सफल बनायेंगे. सभी वरिष्ठ पदाधिकारी प्रत्येक पंचायत में रात्रि प्रवास करेंगे. कहा आज ही के दिन जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म दिवस के अवसर पूरे देश में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया है.
इस दौरान किसान मैदान में सांसद पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा समेत अन्य पदाधिकारियों ने पौधरोपण किया. कार्यक्रम के संचालन जिलाध्यक्ष संजीव पांडेय ने किया. मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि कार्यकर्ता प्रत्येक पंचायत में कम से कम पांच सौ सदस्य बनाने का संकल्प लें.

