28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास सहायकों के एक सप्ताह का वेतन काटने का दिया निर्देश

पुरनहिया : डीएम अरशद अजीज ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय कक्ष में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान डीएम आवास सहायकों के कार्य पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक सप्ताह का मानदेय काटने का निर्देश डीडीसी को दिया. समीक्षात्मक बैठक में सात निश्चय, मनरेगा, इंदिरा आवास सहित विभिन्न योजनाओं पर संबंधित पंचायत सचिव, […]

पुरनहिया : डीएम अरशद अजीज ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय कक्ष में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान डीएम आवास सहायकों के कार्य पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक सप्ताह का मानदेय काटने का निर्देश डीडीसी को दिया.

समीक्षात्मक बैठक में सात निश्चय, मनरेगा, इंदिरा आवास सहित विभिन्न योजनाओं पर संबंधित पंचायत सचिव, आवास सहायक तथा जेई से गहन पूछताछ की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. डीएम ने पूछताछ के दौरान जवाब से असंतुष्ट होते हुए संबंधित पंचायत कर्मियों को डांट लगायी. उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जिला से कोई भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जाता है उस पर पहल नहीं किया जाना या उसकी उपेक्षा किया जाना प्रखंड स्तर पर कार्यरत कर्मियों की नियति बन गयी है. जिस पर आवश्यक कार्रवाई की जरूरत है.
उन्होंने सभी पंचायतों के पंचायत सचिवों को जल नल योजनाओं का वाउचर दुरुस्त करते हुए 15 जुलाई तक एमबी बीडीओ के पास जमा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पूरा सिस्टम डेवलप है,फिर भी कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.डीएम ने कहा कि सरकारी राशि का सदुपयोग अगर नहीं किया गया और फालतू खर्च करके राशि का एडजस्टमेंट किया गया, तो राशि की वसूली की जायेगी और उन कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश डीडीसी को दिया.
उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि पंचायत भवन के लिए जो भी खरीदे गये हैं. उसे एक माह के अंदर पंचायत भवन में जमा करने का निर्देश संबंधित पंचायत सचिव को दिया, ताकि सरकारी संपत्ति का मुखियों द्वारा किये जा रहे निजी उपयोग को बंद किया जा सके.
डीएम ने मनरेगा से संबंधित योजनाओं पर कार्यक्रम पदाधिकारी अनंत कुमार शर्मा से विस्तृत जानकारी ली तथा वृक्षारोपण पर अबतक किये कार्यों की समीक्षा की.उन्होंने सड़क किनारे लगाये गये पौधों पर अद्यतन रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.
डीएम ने कहा कि किस पंचायत में कितना यूनिट लगना है इस पर साइट वेरिफिकेशन करके अविलंब सूची सौंपे ताकि हर पंचायत के के सड़क किनारे पौधे लगाया जा सके साथ ही पीडब्ल्यूडी के ग्रामीण सड़कों पर भी पेड़ लगाने के लिए सूची बनाने का निर्देश दिया.निरीक्षण के क्रम में डीएम ने डीडीसी मो वारिस खान के साथ अदौरी पंचायत के अदौरी गांव के वार्ड एक में बने बकरी शेड का निरीक्षण किया तथा लाभार्थी राजेश कुमार से बकरी पालन व उससे होनेवाले आय की जानकारी ली.
उन्होंने निर्मित बकरी शेड की पैमाइश करायी तथा लाभार्थी को उत्तम नस्ल के बकरी पालन की राय दी ताकि आर्थिक उपार्जन में वृद्धि हो सके. साथ ही वार्ड एक में मनरेगा योजना से बने ईंट सोलिंग कार्य के बरसात पूर्व धंसने पर नाराजगी जतायी और मुखिया समीर सौरभ को इन योजनाओं से होने वाले कार्यों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया.वार्ड एक में जिला परिषद् से बने पीसीसी ढलाई के गुणवत्ता पर प्रश्न चिह्न उठाया.
डीएम ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अदौरी के परिसर का निरीक्षण करते हुए अविलंब चहारदीवारी को पूरा करने के लिए मुखिया को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया तथा हाॅस्पिटल परिसर में बने पुराने अर्द्ध निर्मित जर्जर भवन को तोड़वा कर उसके मेटेरियल को अन्यत्र उपयोग में लाने का निर्देश मुखिया को दिया तथा एएनएम भवन में जिसमें फिलहाल एएनएम की अनुपस्थिति में हल्का कर्मचारी व पंचायत सेवक के नियमित रूप से रहने का निर्देश दिया.
डीडीसी ने उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में बने पुराने कुंआ का जीर्णोद्धार कर उसे रिचार्ज करने तथा इसके पानी की महता बताते हुए इस जनोपयोगी बनाने के लिए मुखिया को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया, ताकि लुप्त हो रहे इसके महत्व को समझा जा सके.मौके पर बीडीओ सुनीता कुमारी, ओएसडी विकेश कुमार,नव नियुक्त महिला डिप्टी कलेक्टर सहित सभी ब्लाॅक व मनरेगा कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें