तिलौथू. स्थानीय राधा शांता महाविद्यालय के खेल मैदान में इन दिनों युवक व युवतियों की सिपाही बहाली के लिए काफी भीड़ जुट रही है. वहीं प्रखंड के पथरा गांव निवासी युवक मनोज कुमार इस खेल मैदान में सैकड़ों युवक व युवतियों को सिपाही, दरोगा व सेना में भर्ती के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं. खेल मैदान में मनोज कुमार ने बताया कि फिलहाल युवक-युवतियों को मिलाकर एक सौ से ज्यादा लोगों को सिपाही भर्ती, दारोगा भर्ती व सेना में बहाली के लिए फिजिकल ट्रेनिंग दे रहा हूं. इसमें 5 से 7 लड़कियां सिपाही भर्ती के लिए क्वालीफाइ कर गयी है. जबकि पांच लड़के भी क्वालीफाइ किये हैं. उन्होंने बताया कि 45 लड़कियों की ट्रेनिंग पूरी हो चुका है. बाकी फिर से नये बैच की ट्रेनिंग शुरू करायी गयी है. इनके अनुसार प्रारंभ में लड़कियों को फिजिकल के लिए सेट करने में काफी परेशानी होती है. इसमें इन्हें एक महीना तक सिर्फ वार्मअप कराने में लग जाता है. इसके बाद यह ट्रेनिंग लेने के लायक होती हैं और इनके द्वारा लड़कियों को 1600 मीटर दौड़, हाइ जंप, लॉन्ग जंप, गोला फेक इत्यादि फिजिकल परीक्षा की ट्रेनिंग दी जा रही है. सूर्योदय होने से पहले राधा शांता कॉलेज के ग्राउंड में ट्रैकसूट पहने सैकड़ो युवतियों को दौड़ लगाते हुए देखा जा सकता है. अब ग्रामीण व पहाड़ी की तराई में बसे गांव की युवतियों में भी सिपाही व दारोगा में भर्ती के लिए काफी क्रांति आयी है. वहीं, प्रखंड क्षेत्र के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता व शिक्षाविद् ओमप्रकाश गुप्ता उर्फ ओमजी के द्वारा भी प्रशिक्षण ले रही युवक का युवतियों को हर तरह के सहयोग व प्रोत्साहित किया जा रहा है. ओम गुप्ता ने बताया कि मैं राधा शांता महाविद्यालय के ग्राउंड को स्टेडियम का रूप देना चाह रहा हूं. इसके लिए और सामाजिक कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपेक्षा है और मेरी यही चाहत है कि क्षेत्र के हजारों युवक का युवतियां पुलिस विभाग की सेवा में जाकर तिलौथू का नाम रौशन करें और इसके लिए मैं मनोज कुमार को धन्यवाद देता हूं, जिनके द्वारा निःशुल्क इन सारे युवक युवतियों को फिजिकल की प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वहीं, ट्रेनर मनोज ने यह भी बताया कि फिलहाल मेरे यहां से रूबी कुमारी बाबूगंज निवासी व जूही कुमारी ने बिहार पुलिस के लिए क्वालीफाइ की है, जो फिलहाल अभी मैदान पर प्रशिक्षण भी ले रही हैं वहीं, इन्होंने यह भी कहा कि फिजिकल के अलावा अगर मुझे समय मिलता है, तो मैं रिटेन एग्जाम के लिए भी इन्हें प्रशिक्षित करता हूं. अहले सुबह तिलौथू जैसे ग्रामीण क्षेत्र से आकर युवतियों को खेल मैदान में दौड़ लगाते देख क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ट्रेनर मनोज कुमार व प्रैक्टिश में लगे छात्र छात्राओं को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है