अकोढ़ीगोला.
स्थानीय बाजार स्थित चौक पर कटा लहराते एक युवक का वीडियो वायरल हुआ. वायरल वीडियो में युवक की पहचान कर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि बाजार स्थित चौराहे पर एक युवक का कट्टा लहराते वीडियो वायरल है. वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को मिली है. उक्त वायरल वीडियो से युवक की पहचान की गयी. आरोपित युवक डालमियानगर निवासी उतिमनारायन सिंह के 22 वर्षीय बेटा प्रिंस कुमार है. वह कट्टा लहराकर लोगों को भयभीत करना चाहता था. मामले में युवक पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

