तिलौथू
.अमझोर थाना क्षेत्र के जगोडीह एनएच-टू सी पथ पर शुक्रवार की दोपहर एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार चाचा और भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इसके बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि गोह थाना क्षेत्र के मझहरा गांव निवासी नीरज कुमार (35 वर्ष) अपनी 12 वर्षीय भतीजी अंशु कुमारी को इलाज कराने के लिए मोटरसाइकिल से तुंबा ले जा रहे थे. इसी क्रम में जागोडीह के समीप उनकी मोटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी. इस हादसे में नीरज कुमार का पैर टूट गया, जबकि उनकी भतीजी अंशु कुमारी के सिर में मामूली चोटें आयी हैं. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घायलों को तत्काल ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

