22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेना में भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगाते समय युवक की मौत

SASARAM NEWS.थाना क्षेत्र के खैराखोच गांव के पास शुक्रवार की अहले सुबह सेना में भर्ती के लिए फिजिकल की तैयारी करने अपने घर से निकले मचवार गांव के 22 वर्षीय राकेश कुमार उर्फ अनु पांडेय, पिता राजेंद्र पांडेय की अचानक मौत हो गयी.

मचवार गांव के अपने घर से सुबह में दौड़ने निकला था युवक, अचानक सीने में हुई दर्द और चली गई जा

जिले में पहला मामला है, जब दौड़ के दौरान किसी युवक की जान गई

प्रतिनिधि, शिवसागर.

थाना क्षेत्र के खैराखोच गांव के पास शुक्रवार की अहले सुबह सेना में भर्ती के लिए फिजिकल की तैयारी करने अपने घर से निकले मचवार गांव के 22 वर्षीय राकेश कुमार उर्फ अनु पांडेय, पिता राजेंद्र पांडेय की अचानक मौत हो गयी. जानकारी अनुसार अनु सेना में भर्ती होने के लिए फिजिकल की तैयारी कर रहा था. रोज की भांति शुक्रवार की सुबह भी वह दौड़ पर निकला था. तभी खैराखोच गांव के पास वह छाती पकड़ गिर पड़ा. कुछ देर तक तड़पा और फिर शांत हो गया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. राहगीरों की सूचना पर परिजन उसे पीएचसी ले गये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि एक दिन पहले राकेश की तबीयत ठीक नहीं थी. ऐसी कोई गंभीर बीमारी भी नहीं थी. इसलिए उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया. दौड़ पर निकल पड़ा और हादसा हो गया. युवक की मौत की खबर पर पहुंचे सासाराम सदर एसडीपीओ-1 दिलीप कुमार ने परिजनों से बात कर जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट का निशान नहीं है. प्रथम दृष्टया यह हृदयाघात या फिर डिहाइड्रेशन से मौत का मामला लगता है. लेकिन, इसकी हर एंगल से जांच की जा रही है.

अनु की मौत ने बढ़ा दी लोगों की चिंताजिले में शायद यह पहली घटना है, जिसमें एक 22 वर्षीय युवक की दौड़ के दौरान मौत हुयी है. वैसे भी इस तरह के युवक की जो दौड़ का कई माह से अभ्यास कर रहा था. हालांकि मृत्यु का स्पष्ट कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा. इस संबंध में सर्जन डॉ सचिन कुमार ने कहा कि जिस तरह की गर्मी पड़ रही है. इसमें सतर्कता ही बचाव है. अगर किसी तरह की कोई हल्की भी बीमारी है, तो शारीरिक मेहनत नहीं करना चाहिए. धूप से तो हर हाल में बचाव जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel