अकबरपुर.
रोहतास वन क्षेत्र अंतर्गत चुटिया खुखमा घाटी में अवैध रूप से ला रहे चार ट्रैक्टर पर तेंदू पत्ता को वन विभाग की विशेष टीम ने जब्त किया है .डीएफओ मनीष वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि अवैध रूप से तेंदू पत्ता घाटी से उतार कर लाया जा रहा है, इसके बाद तत्काल वन विभाग की टीम गठित की गयी और वन क्षेत्र में छापेमारी की गयी. जिसमें वन विभाग के टीम ने खुखमा घाटी में चार ट्रैक्टर को जब्त कर रोहतास वन विभाग कार्यालय लेकर आयी. सभी गाड़ियों को जब्त कर गाड़ी मालिक व कारोबारी की जानकारी ली जा रही है. इसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

