11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बडीहा गांव में रामलीला के दूसरे दिन ताड़का वध की लीला का मंचन

SASARAM NEWS.चकन्हा पंचायत के बडीहा गांव में आयोजित नौ दिवसीय रामलीला कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरुवार की शाम यूपी के मिर्जापुर, विंध्याचल, काशी और बनारस से आये रामकथा रामलीला मंडल के कलाकारों ने भव्य झांकी प्रस्तुत की.

रामलीला मंचन में कलाकारों ने बिखेरा श्रद्धा और भक्ति का रंग फोटो-6- झांकी प्रस्तुत करते कलाकार. प्रतिनिधि, इंद्रपुरी चकन्हा पंचायत के बडीहा गांव में आयोजित नौ दिवसीय रामलीला कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरुवार की शाम यूपी के मिर्जापुर, विंध्याचल, काशी और बनारस से आये रामकथा रामलीला मंडल के कलाकारों ने भव्य झांकी प्रस्तुत की. मंचन के दौरान दिखाया गया कि राक्षसों द्वारा महर्षि विश्वामित्र को किस प्रकार सताया जाता है. इसके बाद अयोध्या में महाराज दशरथ के घर चारों भाई श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का जन्म होता है. लीला में दर्शाया गया कि महर्षि विश्वामित्र चरित्रवन से अयोध्या पहुंचकर महाराज दशरथ से यज्ञ रक्षा के लिए श्रीराम और लक्ष्मण को साथ भेजने की याचना करते हैं. अनुमति मिलने के बाद श्रीराम और लक्ष्मण गुरुदेव के साथ यज्ञ की रक्षा के लिए प्रस्थान करते हैं. मार्ग में ताड़का वन पहुंचने पर राक्षसी ताड़का दोनों भाइयों को खाने के लिए दौड़ती है. गुरुदेव महर्षि विश्वामित्र के आदेश का पालन करते हुए भगवान श्रीराम एक ही बाण से ताड़का जैसी राक्षसी का वध कर देते हैं. ताड़का वध की लीला देख दर्शक भाव-विभोर हो गये और जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा. मौके पर भाजपा नेता आनंद कुमार पांडेय, रविकांत दुबे,अक्षय पांडेय, भावेश पांडेय, व्यास इंद्रपाल सिंह राजपूत, संचालक राजेश चौरसिया, अध्यक्ष उपेंद्र कुमार, मोहि नंद चौरसिया, प्रमोद चौरसिया, नीतू कुमारी, सुमित सहित कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel