दिनारा. अधेड़ उम्र की प्रेमिका ने अपने प्रेमी से मिलकर अपने ही पति की हत्या करवा दी. वहीं, साक्ष्य छिपाने के लिए शव को ठिकाना लगा. इसके बाद थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी भी दर्ज करायी. लेकिन, शव मिलने के बाद हत्या के साथ प्रेम प्रसंग का खुलासा होह गया. क्राइम फाइल के अनुसार, शनिवार को धनसोई थाना क्षेत्र के केदारगंज गांव के दक्षिण और सिकठी नहर पुल के समीप चौसा कैनाल नहर से पुलिस ने एक 44 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया. उसकी पहचान अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी स्व रामेश्वर राय के पुत्र अभिषेक राय के रूप में की गयी. दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि कैनाल में शव होने की सूचना धनसोई थाना को दी गयी. चुकी मेरे थाने में गत 11 फरवरी को एक गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज हुई थी. जांच में पता चला कि गुमशुदा व्यक्ति का ही शव है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ कुमार संजय ने कमान संभाला. उन्होंने बताया कि इस मामले में दिल्ली के निवासी मजदूर संजय कुमार, पिता जगदीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. मृतका की पत्नी सीमा देवी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार संजय ने अपना जुर्म कबूल किया है. प्रथम दृष्टया मृतक का गला काट हत्या चार-पांच दिन पहले होना प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद और सही प्रमाण मिलेगा. ग्रामीणों के अनुसार मृतक अभिषेक राय और हत्यारोपी संजय कुमार दोनों दिनारा में रहकर मजदूरी करते थे. दोनों एक ही मकान में किराये के अलग-अलग कमरों में रहते थे. इसी बीच संजय कुमार और सीमा देवी के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. इस प्रेम प्रसंग में सीमा का पति बाधक था, जिसे प्रेमी-प्रेमिका ने रास्ते से हटाने का षड़यंत्र किया. जानकार बताते हैं कि सीमा का एक करीब 22 वर्ष का पुत्र भी है. फिलहाल वह कहां है, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है