13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शंकर कॉलेज परिसर में शराब पी रहे अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, दो फरार

शहर के तकिया मुहल्ला स्थित शंकर कॉलेज के मैदान में पी रहे थे शराब

रविवार की शाम शराब के साथ पहुंचे थे तीन अपराधी पुलिस ने कट्टा, गोली व बाइक की बरामद फोटो-6- प्रेसवार्ता में शामिल सदर एसडीपीओ-1 व थानाध्यक्ष़ प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण शहर के तकिया मुहल्ला स्थित शंकर कॉलेज के मैदान में रविवार की देर शाम 8.30 बजे शराब की सेवन कर रहे एक अपराधी को पुलिस ने कट्टे व गोली के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान शहर के युसुफयक तकिया निवासी स्व भरत सोनकर के पुत्र गोविंदा सोनकर उर्फ बबुआ खटीक के रूप में की गयी है. इसके पास से दो कट्टे, एक पिस्टल का लोडेड मैगजीन, जिसमें कुल केएफ-7.65 एमएम की नौ गोली, आठ एमएम की तीन गोलियां, दो बाइक व एक एंड्राॅयड मोबाइल बरामद किया है. इसकी जानकारी सोमवार को नगर थाो में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ-1 दिलीप कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि रविवार की शाम समय करीब 7:30 बजे थानाध्यक्ष सासाराम नगर को सूचना प्राप्त हुआ कि श्री शंकर कॉलेज तक्रिया स्थित मैदान में कुछ अज्ञात अपराधी अवैध हथियार के साथ बैठकर शराब की सेवन कर रहे है. वहीं, अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है. इस दौरान एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ-1 के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल के सत्यापन के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को देखकर सभी अज्ञात अपराधकर्मी भागने लगे. इस दौरान एक अपराधी को बलपूर्वक पकड़ा गया व दो अन्य अपराधी अंधेरा का फायदा उठकर भाग निकले. पकडे गये अपराधी का नाम पता का सत्यापन किया गया, तो उसने अपना नाम गोविंदा सोनकर बताया. पकड़े गये अपराधी का विधिवत तलाशी की गयी, तो उसके पास से हथियार बरामद हुआ. इसके बाद बरामद सामान की विधिवत जब्ती सूची बनाकर जब्त किया गया. वहीं, फरार अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अपराधी पर कई आपराधिक कांड दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का सासाराम नगर थाना कांड सं 328/20 व सासाराम मुफस्सिल थाना कांड सं0-185/24 दर्ज है. छापेमारी दल में सासाराम नगर थानाध्यक्ष पुनि राजीव रंजन राय, पुअनि अमित कुमार राय, चौधरी अरुण आलोक, राजेन्द्र कुमार दास, अनि अजीत कुमार सिंह, सिपाही-113 सिन्दु कुमार व सिपाही-846 रंजीत कुमार, व-796 नवीन कुमार, गृहरक्षक शशिकांत खरवार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel