13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दोस्त के घर बर्थ-डे पार्टी में गया युवक का शव चार दिन बाद कुआं से बरामद

थाना क्षेत्र के भलुनी मोड़ के पास एक कुएं से 19 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने सोमवार को बरामद किया

सूर्यपुरा थाना के बहुआरा गांव का रहने वाला था युवक फोटो -12- घटना स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी ए – कुंआ जिसमें से शव बरामद हुआ प्रतिनिधि, दिनारा थाना क्षेत्र के भलुनी मोड़ के पास एक कुएं से 19 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने सोमवार को बरामद किया. मृतक की पहचान सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के बहुआरा निवासी राजेश कुमार सिंह के 19 वर्षीय पुत्र विष्णु कुमार के रूप में की गयी. इस संबंध में मृतक के पिता ने 10 जनवरी को सूर्यपुरा थाने में लापता होने का मामला दर्ज कराया था. जानकारी के अनुसार, सोमवार को लगभग 10 बजे स्थानीय लोगों ने कुंआ में शव दिखाई देने की सूचना दिनारा थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते हीं दिनारा थाना सह प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष समीर कुमार सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक शेर सिंह यादव, अपर थानाध्यक्ष विनय कुमार, नटवार थानाध्यक्ष अजीत कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, शव को बाहर निकाला गया. शव की पहचान होने के बाद सूर्यपुरा थाने को सूचना दी गयी. थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सासाराम भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी संकेत कुमार ने घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. उन्होंने बताया कि इस संबंध में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि, पुलिस अभी युवक की हत्या होने की पुष्टि नहीं कर रही है. मृतक के शरीर पर किसी तरह का कोई जख्म और निशान नहीं पाया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता पूर्वक जांच करने में जुटी हुई है. जांच के लिए चलंत फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है, जो मौका-ए-वारदात से मिली साक्ष्यों के अधार पर जांच करने में लगी है. बता दें कि नटवार पुलिस ने आठ जनवरी की रात्रि गश्त के दौरान मृतक की बाइक BR24AQ4220 पर लदे एक बोरा धान के साथ लावारिस हालत बरामद किया था. जिसकी सूचना सूर्यपुरा थाने को दे दी गयी थी. ज्ञात हो कि इस संबंध में सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के बहुआरा निवासी मृतक के पिता राजेश कुमार सिंह ने प्राथमिकी में बताया है कि उनका पुत्र अपने मित्र नटवार थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी नंदजी के पुत्र अभिषेक कुमार ( मौलवी) बर्थडे समारोह में शामिल होने के लिए गया. 48 घंटों बीत जाने के बाद भी वह घर वापस नहीं लौटा. इसके बाद मामले में लापता होने की प्राथमिकी करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel