22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरे दिन भी नहीं चलीं बसें, आज से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल

SASARAM NEWS.बस ऑपरेटरों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. शहर से होकर अन्य स्थलों तक जानेवाली बसों का परिचालन बंद रहा.

कुदरा, भभुआ के लिए चलीं बसें, अन्य रूटों के यात्रियों के लिए ऑटो बना सहारा

सासाराम नगर

बस ऑपरेटरों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. शहर से होकर अन्य स्थलों तक जानेवाली बसों का परिचालन बंद रहा. वहीं कुदरा और भभुआ की ओर जानेवाली बसें अपने समय से बस स्टैंड से खुलीं, जिन रूटों पर बसें नहीं चलीं. उन रूटों पर ऑटोवालों की चांदी रही. बिना रूट परमिट के ऑटोवालों ने जमकर सवारी ढोये. साथ ही मनमाना किराया भी वसूला. रोहतास जिला बस ऑपरेटर संघ ने ऑटोवालों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, वह नहीं मानें. इस संबंध में संघ ने नौ जून को ही जिला परिवहन पदाधिकारी को आवेदन दिया था. संघ ने अपने आवेदन में लिखा था कि बिना परमिट के ऑटोवाले बसों के आगे सवारी बैठाकर प्रत्येक रूट में चलते हैं. अगर ऑटो बिना परमिट के हमारे रूटों में चलेगा, तो फिर बसों के परिचालन में समस्या आयेगी. लेकिन, इसकी निगरानी जिला परिवहन विभाग की ओर से नहीं हो रही है. साथ ही संघ ने कहा कि जबतक रिंग रोड तैयार नहीं हो जाता. तब तक करगहर, दिनारा, डेहरी, पटना सहित अन्य रूटों की बसों का परिचालन पुरानी बस स्टैंड से करने की अनुमति दी जाये. ताकि बस मालिकों का आर्थिक बोझ कम हो सके. इन्हीं मांगों को लेकर शनिवार से संघ के सदस्य समाहरणालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel