21 जून से 3 जुलाई तक होगा चयन ट्रायल, 12 से 14 साल के खिलाड़ी ले सकते हैं भाग
एकलव्य आवासीय खेल केंद्र के लिए होगा चयन ट्रायल, छात्रावास सुविधा, बालक-बालिका दोनों वर्गों में मौका
सासाराम ऑफिस.
बिहार सरकार के खेल विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना की ओर से संचालित एकलव्य राज्य आवासीय खेल (फुटबॉल) प्रशिक्षण केंद्र के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. इसके लिए रोहतास सहित बिहार के अन्य सात जिलों में अलग-अलग तिथियों को ट्रायल होंगे, जो बालक व बालिका दोनों वर्गों के खिलाड़ियों के लिए अवसर होगा. ट्रायल में वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं, जिनकी उम्र 12 से 14 वर्ष के बीच हो. खिलाड़ी की जन्मतिथि 01 जनवरी 2011 से 01 जनवरी 2013 के बीच होनी चाहिए. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के फुटबॉल प्रशिक्षक (बीएसएसए कोच) मो. मेहताब आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 जून से अलग-अलग तिथियों को ट्रायल होंगे, जो बालक व बालिका दोनों वर्गों के खिलाड़ियों के लिए होंगे. इसमें चयनित खिलाड़ियों को एकलव्य स्पोर्ट्स हॉस्टल में रहने, प्रशिक्षण और आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. इच्छुक खिलाड़ियों को अपने साथ खेल किट, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण-पत्र, स्कूल का आईडी कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण-पत्र और स्कूल की टीसी लेकर आना होगा. टीसी अनिवार्य रूप से देना होगा, क्योंकि चयन के बाद छात्रावास में रहना होगा. उन्होंने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का बिहार राज्य का निवासी होना अनिवार्य है.ये हैं ट्रायल की तारीखें व स्थान
(1) 21 जून 2025, शनिवार – सीतलपुर फुटबॉल मैदान, मुंगेर(2) 23 जून 2025, सोमवार – डीएसए फुटबॉल मैदान, पूर्णिया(3) 26 जून 2025, बृहस्पतिवार – स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी मैदान, पूर्वी चंपारण(4) 30 जून 2025, सोमवार – खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर, मैरवां, सीवान(5) 01 जुलाई 2025, मंगलवार – पाटलिपुत्र खेल परिसर, पटना
(6) 03 जुलाई 2025, बृहस्पतिवार – न्यू स्टेडियम फजलगंज, सासाराम, रोहतासडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है