शिवसागर. थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव में दो दिन पूर्व गोदाम में सेंध मार हुई चोरी के मामले में शिवसागर पुलिस ने चोरी गये सामान के साथ कबाड़ दुकानदार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि चोरी मामले में गोदाम मालिक कमेंद्र सिंह ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी थी. इसके बाद संभावित विभिन्न जगहों पर सघन छापेमारी की गयी. गिरधरियां मोड़ स्थित एक कबाड़ी दुकान से चोरी के सामान को बरामद किया गया. वहीं, कबाड़ दुकानदार की निशानदेही पर एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कबाड़ा दुकानदार की पहचान करगहर थाना क्षेत्र के करवर गांव निवासी हरेकृष्ण सिंह के बेटे मनोज कुमार के रूप में हुई है. वहीं, गिरफ्तार एक आरोपित बम्हौर गांव निवासी भरत सिंह का बेटा नागेंद्र सिंह उर्फ पप्पू बताया जाता है. गिरफ्तारी के बाद दोनों को न्यायालय के हवाले कर दिया गया. एक विधि विरुद्ध बच्चे की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है