नौहट्टा. थाना क्षेत्र अंतर्गत कैमूर पहाड़ी स्थित हरैयाडीह गांव में शुक्रवार की रात वज्रपात से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. वहीं, जोन्हा गांव के समीप कर्मडीहा गांव में चार पशुओं की भी मौत ठनका गिरने से हो गयी. घटना के बारे में पिपरडीह पंचायत के मुखिया योगेंद्र उरांव ने जानकारी दी. नौहट्टा थाने को दी गयी सूचना में बताया गया कि शुक्रवार की रात तेज आंधी-पानी के साथ वज्रपात भी हुई. इससे हरैयाडीह गांव में सात महीने से अपनी बेटी के घर रह रही मुन्ना कुंवर (60) पति स्वर्गीय भोला उरांव रेहल निवासी की वज्रपात से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, इस वज्रपात की घटना कर्मडीहा, जोन्हा गांव के समीप भी पशुओं पर देखी गयी. इसमें चार गायों की मौत हो गयी. नौहट्टा थाना प्रभारी विजेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस पदाधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है