9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेंडिंग जोन में पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा, वेंडरों को समझाया फिर की खरीदारी

वेंडरों ने की सांसद से ग्राहक नहीं पहुंचने की शिकायत, तो सांसद ने कहा-इस समस्या को दूर करने का किया जा रहा प्रयास

सासाराम नगर. वेंडिंग जोन में सब्जी की खरीदारी करने रालोमो सुप्रीमो सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा खुद पहुंचे. हालांकि, उनके आने की खबर पहले से जिला प्रशासन को थी. इसलिए वेंडिंग जोन में साफ-सफाई के साथ-साथ एक मंच भी बनाया गया था. उनके आगमन पर एसडीएम डॉ नेहा कुमारी ने बुके देकर स्वागत किया. वेंडरों ने राज्यसभा सांसद से अपनी समस्या को बताया. उन्होंने वेंडरों से पूछा कि आपकी समस्या क्या है? इसपर वहां मौजूद वेंडरों ने सड़े फल की टोकरी दिखाते हुए कहा कि यहां ग्राहक बहुत कम आ रहे हैं, जिसकी वजह से हमारे फल और सब्जियां नहीं बिक रही हैं, जो दूसरे दिन खराब हो जा रही हैं. इसपर सांसद ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए मेरे द्वारा एक जागरूकता रथ रवाना किया गया है, जो मुहल्ले-मुहल्ले जाकर यह बतायेगा कि सब्जी, फल और अन्य जरूरत की चीजें वेंडिंग जोन से खरीदें. साथ ही उन वेंडरों से भी मैं अपील करूंगा, जो अबतक इस वेंडिंग जोन में अपना ठेला लेकर नहीं आये हैं और इधर-उधर ठेला लगाकर कारोबार कर रहे हैं. वह भी वेंडिंग जोन में पहुंचे. ताकि यहां पर कारोबार कर रहे आपके अन्य साथियों को परेशानी न हो. साथ ही कुछ वेंडरों ने यह भी शिकायत की. कई दूसरे जगहों से आकर यहां कारोबार कर हमारा हक मार रहे हैं. इसपर सांसद ने वहां मौजूद अधिकारी को इनकी शिकायतों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने ठेलेवालों से गाजर सहित अन्य सब्जीयों की खरीदारी भी की. मौके पर एसडीपीओ, उपनगर आयुक्त किशोर कुणाल व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel