सासाराम सदर. जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के क्षेत्र में विभाग लगातार प्रयासरत है. स्वास्थ्य विभाग ने उपस्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड कर शहरी उपस्वास्थ्य केंद्रों में शामिल करना शुरू कर दिया है. इसके तहत रोहतास जिले के 25 उपस्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए जिला शहरी स्वास्थ्य सलाहकार तारिक अनवर ने दी. उन्होंने बताया कि इन स्वास्थ्य केंद्रों में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ा दी गयी. जिस केन्द्र में पहले 25 तरह की दवाएं मिलती थी. उसमें अब 145 प्रकार की दवाएं उपलब्ध करा दी जाएगी. ताकि हर तरह के मरीजों का समुचित इलाज कराया जा सके. इसके अलावा अपग्रेड उपस्वास्थ्य केंद्र आधुनिक सुविधाओं से लैस हो जायेगा. इसमें स्वच्छ भवन, बिजली, पेयजल, आवश्यक दवाएं, जांच कीट के साथ प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों की भी नियुक्ति की जायेगी. इन केंद्रों के अपग्रेडेशन से ग्रामीण और दूरदराज की आबादी को समय पर बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी. उपस्वास्थ्य केंद्रों में जांच की सुविधा उपलब्ध होने से ग्रामीण क्षेत्र के गरीब मरीजों को निजी क्लीनिकों में जाने से निजात मिलेगी. जिससे इन मरीजों को आर्थिक बचत भी होगी.
इन उपस्वास्थ्य केंद्रों को किया गया है अपग्रेड
जिले के सासाराम प्रखंड अंतर्गत आदमापुर, अमरा, अमरी, बाराडीह, बेदा, बेलाढ़ी, धनकाढ़ा, धनपुरवा, गोटपा, कंचनपुर, करपुरवा, करवंदिया, महदीगंज, मालाव, मुरादाबाद, नेकरा, सिकरिया, उचितपुर, चेनारी प्रखंड अंतर्गत चेनारी, बनौली, हाटा, नोखा के धारुपुर, काराकाट प्रखंड के बाद, करुप और कोचस के कोचस व परसीया उप स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड किया गया है. इसके अलावा बांक यूपीएचसी को अपग्रेड करने की प्रक्रिया चल रही है. उसको भी जल्द ही अपग्रेड कर दिया जायेगा.क्या कहते हैं अधिकारी
जिला अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल समेत जिला के सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है. वर्तमान में ग्रामीण व दूर दराज के लोगों को समुचित स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए उप स्वास्थ्य केंद्रों को शहरी उपस्वास्थ्य केंद्र के रूप में अपग्रेड किया गया है.
डॉ मणिराज रंजन, सिविल सर्जन, रोहतासB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

