24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नोखा में चला छापेमारी अभियान

Sasaram News.नगर पर्षद प्रशासन ने मंगलवार को सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ सिटी मैनेजर प्रवीण कुमार ओझा के नेतृत्व में नोखा बस स्टैंड, गोला रोड और मुख्य बाजार में छापेमारी अभियान चलाया.

नौ दुकानों से 17 हजार वसूला जुर्माना, 60 किलो प्लास्टिक जब्त

प्रतिनिधि, नोखा.

नगर पर्षद प्रशासन ने मंगलवार को सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ सिटी मैनेजर प्रवीण कुमार ओझा के नेतृत्व में नोखा बस स्टैंड, गोला रोड और मुख्य बाजार में छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें नौ दुकानों पर दुकानदारों से साठ किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त की गयी. साथ ही 17 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. हालांकि, यहां टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा. मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. कार्रवाई नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार के निर्देश पर की गयी. जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता को बढ़ावा देना है. अभियान में शामिल अधिकारियों व कर्मियों ने दुकानदारों और लोगों से अपील की कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करें और इसके स्थान पर कपड़े या जूट के थैले जैसे पर्यावरण-अनुकूल विकल्प अपनाएं. नगर पर्षद के सिटी मैनेजर प्रवीण कुमार ओझा ने बताया की सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ करीब 30 दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें नौ दुकानों पर दुकानदारों से साठ किलो प्लास्टिक जब्त की गयी और 17 हजार जुर्माना वसूला गया. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक पर छापेमारी अभियान जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस अभियान में पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रगीति सिन्हा, टैक्स दरोगा सत्यनारायण प्रसाद, सच्चिदानंद चौधरी, अशोक कुमार,धनजी कुमार रमेश राम सहित कई कर्मचारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel