सूर्यपुरा.
अंचल कार्यालय में भूमि संबंधित मामलों को लेकर प्रत्येक शुक्रवार को लगने वाला जनता दरबार, अब से प्रत्येक बुधवार को लगेगा. इसकी जानकारी देते हुए सीओ गोल्डी कुमारी ने बताया कि उच्च अधिकारियों से मिले निर्देश के आलोक में अब प्रत्येक शुक्रवार को जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी द्वारा जनता दरबार लगाया जाएगा. इसलिए अंचल कार्यालय में लगने वाले जनता दरबार को प्रत्येक बुधवार को तय किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

