12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभा से अधिकारी अनुपस्थिति, लोगों का फूटा गुस्सा,

प्रखंड की संझौली पंचायत में बुधवार को आयोजित ग्राम सभा उस समय हंगामेदार हो गयी, जब लोगों ने अपनी समस्याएं रखनी शुरू की

फोटो-12- बैठक में शामिल मुखिया व ग्रामीण़

संझौली़

प्रखंड की संझौली पंचायत में बुधवार को आयोजित ग्राम सभा उस समय हंगामेदार हो गयी, जब लोगों ने अपनी समस्याएं रखनी शुरू की. ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय योजना के तहत कई मामले लंबित हैं, जिनका अब तक समाधान नहीं हो पाया है. इसके अलावा जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र व राशन कार्ड से जुड़ी समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया गया. पंचायत सचिव रणजीत कुमार भी कुछ देर बैठक में रहने के बाद चले गये. इससे वार्ड सदस्य अपनी बात रखने के लिए पंचायत सचिव का इंतजार करते नजर आये. बैठक में शौचालय निर्माण योजना के नाम पर पैसे की वसूली का मामला भी सामने आया, जिस पर ग्रामीणों ने कड़ी नाराजगी जतायी. मुखिया कमला देवी ने बताया कि जब प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात की गयी, तो उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में अधिकारियों की कोई अनिवार्य भूमिका नहीं होती है. बैठक में ग्रामीणों को यह आश्वासन दिया गया कि सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जायेगा और संबंधित विभागों से समन्वय कर कार्यों को आगे बढ़ाया जायेगा. बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अफरोज आलम, स्वच्छता प्रवेक्षक पवन कुमार, दिनेश कुमार, गौरव कुमार, मोनू गुप्ता सहित कई लोग शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel