भाजपा ने हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी कार्यक्रम आयोजित किया प्रतिनिधि, नासरीगंज नगर के मोनिका बीज भंडार के समीप भारतीय जनता पार्टी द्वारा केंद्र सरकार की ओर से संचालित आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं और आम जनता से उनकी स्वीकृति से संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर कराये गये. स्वदेशी संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर कर लोगों ने स्वेच्छा से यह संकल्प लिया कि भारत माता की सेवा और सम्मान के लिए वे अपने दैनिक जीवन में अधिकतम भारतीय उत्पादों का उपयोग करेंगे और आयातित वस्तुओं के स्थान पर देशी विकल्प अपनायेंगे. साथ ही घर, कार्यस्थल और समाज में भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता देने, गांव, किसान और कारीगरों का समर्थन कर स्थानीय उद्योग को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया. संकल्प पत्र में युवाओं और बच्चों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित करने, पारिवारिक और सामाजिक जीवन में भारतीय भाषाओं के प्रयोग, पर्यावरण के प्रति सजग रहकर स्वदेशी और प्रकृति अनुकूल उत्पादों के उपयोग और देश के पर्यटनस्थलों को प्राथमिकता देने की बात भी शामिल रही. संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर कराने के दौरान लोगों का पता और मोबाइल नंबर भी लिया गया. मौके पर नगर अध्यक्ष संतोष कुमार आर्य, जिला प्रवक्ता अमित कुशवाहा, नोखा विधानसभा प्रभारी प्रामोद कुशवाहा, लाल बाबू उर्फ संतोष कुमार, अरुण कुमार गुप्ता, मनतोष यादव, शैलेश यादव, अजय कुमार गुप्ता, मनु भगत, मुनी शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

