प्रतिनिधि, संझौली.
प्रखंड क्षेत्र में पंचायत उप चुनाव-2025 को लेकर निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. इसके लिए 13 जून 2025 को प्रपत्र- 5 में अधिसूचना जारी कर दी गयी. अधिसूचना के अनुसार, ग्राम पंचायत संझौली अंतर्गत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 07 (अनारक्षित महिला) के सदस्य पद और ग्राम पंचायत उदयपुर के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 01 (अनारक्षित) सदस्य पद के लिए उपचुनाव आयोजित किये जा रहे हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी प्रभा कुमारी ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 14 से 20 जून तक चलेगी. इच्छुक अभ्यर्थी प्रत्येक कार्य दिवस को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. नामांकन पत्रों की संविक्षा 21 से 23 जून निर्धारित है. जो पूर्वाह्न 11:00 से अपराह्न 4:00 बजे तक होगी. जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 24 व 25 जून है. निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार मतदान की प्रक्रिया 09 जुलाई को सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक करायी जायेगी. मतों की गिनती 11 जुलाई को होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

