रांची से अहमदाबाद जाने के दौरान नवनिर्मित टोल प्लाजा के पास घटी घटना
प्रतिनिधि, शिवसागर.
थाना क्षेत्र के अउआं गेट के स्थित नवनिर्मित टोल प्लाजा के पास निरमा लदा टैंक लोरी अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद एनएचएआई एंबुलेंस कर्मियों ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के फतेहपुर निवासी किशन लाल का बेटा सागर गुर्जर निरमा लदा टैंक लोरी लेकर अपने सहचालक के साथ रांची से अहमदाबाद जा रहा था. इसी बीच उक्त जगह पर टैंकलोरी अनियंत्रित होकर पलट गयी. मालूम हो कि दो दिन पूर्व भी उसी जगह पर टैंकलोरी व ट्रक में भिड़ंत हो गयी थी. उस जगह पर डायवर्सन है. इसके बाद भी एनएचएआई ने सड़क पर इंडिकेटर नहीं लगाया है. जिससे वहां दुर्घटनाएं हो रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि मामले की सूचना पर पुलिस बल भेज चालक व खलासी का इलाज कराया गया. ट्रक को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है