नासरीगंज. प्रखंड के बभंडी (मौना) गांव में मंगलवार को अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 103वीं जयंती मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता जेपी सेनानी वशिष्ट सिंह ने की. कार्यक्रम का उदघाटन विधायक अनिता देवी ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शोषित समाज दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम प्रवेश यादव, चंदन कुमार मौजूद थे. इस कार्यक्रम का संचालन श्रीनिवास सिंह ने किया. विधायक अनिता देवी ने कहा कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद एक महान विभूति थे. बिहार लेनिन शोषित क्रांति के जनक अमर शहीद जगदेव प्रसाद ने समाज में 90% निराधार व दरीद्रता की चोट से चोटिल लोगों के लिए इज्जत, रोटी, गारंटी की लड़ाई लड़ी. जेपी सेनानी वशिष्ठ सिंह ने कहा कि भारत में शोषित क्रांति के जनक अमर शहीद जगदेव प्रसाद के विचारों पर चल कर ही सामाजिक व आर्थिक न्याय संभव है. वहीं, आयोजको ने कहा की अमर शहीद जगदेव प्रसाद के दूरदर्शिता के कारण ही लालू यादव और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला. इनकी कही हुई बातें आज भी प्रासंगिक है. अमर शहीद जगदेव प्रसाद का जन्म दो फरवरी 1922 को पुराना गया जिला के कुर्था प्रखंड के कुरहरी में हुआ था. 90 प्रतिशत शोषित के हक अधिकार की शांतिपूर्ण सत्याग्रह के दौरान कांग्रेस सरकार के संरक्षण में पांच सितंबर 1974 को बाबू जगदेव प्रसाद को गोली मारकर हत्या कर दी. इस अवसर पर अतिथियों समेत बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने जगदेव प्रसाद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्राद्धाजंली दिया. इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने गीत संगीत प्रस्तुत कर अमर शहीद की गाथाओं पर प्रकाश डाला. मौके पर लोहिया विचार मंच के संजय यादव, डॉ बैजनाथ यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, इ विशाल कुशवाहा, डॉक्टर जवाहर प्रसाद, नंदा पासवान, अशोक सिंह, काशीनाथ गौतम, नंदा पासवान, राम स्नेह सिंह, डॉ जवाहर प्रसाद, श्रीभगवान चौधरी, तुलसी सिंह, रवि कुमार, उमेश शर्मा, राम अवतार मौर्या, दीपक पासवान, बबन कुशवाहा, लाल बिहारी कुशवाहा, अब्दुल क्युम अंसारी, परमानंद, महमूद आलम, श्रीभगवान सिंह, रविकांत कुशवाहा सहित अन्य लोग शामिल थे..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है