24.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंचल कार्यालय में नहीं सुलझ रहे मामले, डीएम की जनता दरबार में पहुंचे 111 फरियादी

SASARAM NEWS.जिले के गरीबों का मामला अंचल कार्यालयों में नहीं सुलझ रहा है. इसके लिए उन्हें डीएम के पास अपनी फरियाद लगानी पड़ रही है.

एक माह के राशन का पैसा खर्च कर सोनाडीह से राशन कार्ड बनाने की गुहार लगाने डीएम के पास पहुंचे रामेश्वर

सासाराम नगर.

जिले के गरीबों का मामला अंचल कार्यालयों में नहीं सुलझ रहा है. इसके लिए उन्हें डीएम के पास अपनी फरियाद लगानी पड़ रही है. दरअसल डीआरडीए सभागार में शुक्रवार को डीएम का जनता दरबार लगा था, जिसमें 111 लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. करगहर प्रखंड के सोनाडीह गांव से रामेश्वर सिंह भी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे. उन्होंने डीएम से राशन कार्ड बनाने की गुहार लगायी. इस राशन कार्ड के लिए रामेश्वर सिंह ने एक महीने का राशन खरीदने का पैसा ऑटो किराया में खर्च कर दिया, जबकि राशन कार्ड के लिए सरकार ने ऑनलाइन व्यवस्था कर दी है. इसके लिए प्रखंड कार्यालय का भी चक्कर नहीं लगाना पड़ता है. फिर भी उन्हें राशन कार्ड के लिए डीएम के पास आना पड़ा, तो ऐसे में अंचल कार्यालयों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा होता है कि वहां के अधिकारी किस कार्य में व्यस्त हैं कि राशन कार्ड के लिए भी लोगों को डीएम के पास गुहार लगानी पड़ रही है. रामेश्वर सिंह के आवेदन पर सुनवाई करते हुए डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी को कार्रवाई के लिए भेज दिया है.

सोनाडीह गांव से सबिता देवी ने पीएम आवास दिलाने की लगायी गुहार

करगहर प्रखंड के सोनाडीह गांव से सबिता देवी भी पहुंची थी. उन्होंने डीएम से प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में अपना नाम दर्ज कराने की गुहार लगायी है. इनके आवेदन पर सुनवाई करते हुए डीएम ने संबंधित प्रखंड विकास अधिकारी को कार्रवाई के लिए आवेदन अग्रसारित कर दिया.

पार्षद पुत्र ने की सड़क व नाली का निर्माण में अनियमितता की शिकायत

वहीं निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-44 के पार्षद पुत्र सरोज कुमार गुप्ता भी डीएम के पास फरियाद लेकर पहुंचे थे. उन्होंने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि अमरा तालाब के पास बशिष्ठा कंस्ट्रक्शन कंपनी आरओबी के साथ सड़क व नाली का निर्माण कर रही है, जिसमें घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. आवेदन में लिखा है कि नाली के निर्माण में कमजोर सरिया के साथ-साथ घटिया सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है, इसकी वजह से यह निर्माण कार्य ज्यादा दिनों तक नहीं चल पायेगा. ऐसे में इस आरओबी निर्माण में लगी कंपनी के कार्यों की जांच कर कार्रवाई की जाये. इनके अलावा बेचन साह मदन राय के पिपरा से अवैध कब्जा की शिकायत लेकर पहुंचे थे. उन्होंने अपने आवेदन में लिखा था कि मुझे मेरी जमीन पर घर नहीं बनाने दिया जा रहा है. उनके आवेदन को करगहर अंचलाधिकारी के पास कार्रवाई के लिए भेज दिया गया.

गौ सेवा के लिए भूमि आवंटन का दिया आवेदन

वहीं डेहरी आकाशदीप गुप्ता ने समाजिक कार्य गौ सेवा के लिए भूमि आवंटन का आवेदन डीएम के पास दिया, जिसको लेकर डीएम ने डेहरी अंचलाधिकारी को कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया है. इसके अलावा कोचस नगर पंचायत से सुषमा देवी ने आवेदन दिया है कि वार्ड संख्या-10 के उपेंद्र सिंह सरकारी भूमि पर कब्जा कर मकान बना रहे है, जिससे सड़क बाधित हो रहा है. इसपर डीएम ने संबंधित इओ को जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही डीएम ने शिकायतों के समीक्षा के बाद लोक शिकायत निवारण अधिनियम के योग्य आवेदनों को ऑनलाइन कराने का निर्देश दिया गया, जिससे आवेदनों की अद्यतन स्थिति का पता लग सके. जनता दरबार में जिले के कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

‘Metro In Dino’

आपको ‘Metro In Dino’ फिल्म कैसी लगी ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel