8.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक माह में हाइड्रोसील के 300 मरीजों का हुआ सफल ऑपरेशन

फाइलेरिया विभाग 17 जनवरी से चला रहा अभियान

सासाराम सदर. जिले में फाइलेरिया विभाग की ओर से विगत 17 जनवरी से अभियान चलाकर हाइड्रोसील पीड़ित मरीजों का इलाज व ऑपरेशन किया जा रहा है. जिला फाइलेरिया उन्मूलन इकाई व सहयोगी संस्था पिरामल अभियान के तहत जिले के तीन सौ मरीजों के हाइड्रोसील का ऑपरेशन किया गया है. सर्जन डॉ शशीकांत प्रभाकर ने बताया कि जिले के 377 हाइड्रोसिल मरीजों का लाइन लिस्टिंग की गयी थी. इसके लिए प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर जांच व इलाज के अलावा ऑपरेशन शुरू किया गया. इसके तहत इस वर्ष शिविर लगा चेनारी में 28, दावथ में 10, डेहरी में 9, बिक्रमगंज में 13, करगहर में 16, दिनारा में 12, काराकाट में 21, नोखा में 16 हाइड्रोसील पीड़ितों का सफल ऑपरेशन किया गया. इससे पूर्व 1 से 31 दिसंबर 2024 तक कैंप आयोजित कर जिला के 124 हाइड्रोसील पीड़ितों का ऑपरेशन किया गया था. जागरूकता के बाद सदर अस्पताल पहुंचने लगे मरीज मन में गलत भ्रम के कारण पहले सदर अस्पताल में ऑपरेशन कराने मरीज नहीं पहुंच पाते थे. मरीजों को लगता था कि सदर अस्पताल में समुचित इलाज व ऑपरेशन नहीं हो पायेगा. ऐसे में हाइड्रोसील मरीज अधिकतर निजी अस्पतालों की ओर अपना रुख करते थे. लेकिन, इसके लिए फाइलेरिया विभाग ने जिले में लगातार जागरुकता अभियान चलाया. प्रखंडस्तर पर कैंप आयोजित कर लोगों की जांच शुरू की. यही नहीं ऑपरेशन भी शुरू किया गया. सैकड़ों लोगों का सफल ऑपरेशन हुआ, तो लोगों का विश्वास सरकारी अस्पतालों के ऊपर बढ़ने लगा. जागरूकता अभियान चलाने के बाद अब लगभग मरीज अपना इलाज व ऑपरेशन के लिए सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं. डॉ प्रभाकर ने बताया कि सदर अस्पताल में भी सरल तरीके से हाइड्रोसील मरीजों का महज आधे घंटे के अंदर ऑपरेशन कर 24 घंटे में उन्हे छोड़ दिया जाता है. 20 को नौहट्टा व 21 को शिवसागर में लगेगा कैंप हाइड्रोसील पीड़ित मरीजों के लिए 20 फरवरी को नौहट्टा व 21 को शिवसागर में कैंप आयोजित कर इलाज व ऑपरेशन किया जायेगा. मरीजों को पहले ही चिह्नित कर लाइन लिस्टिंग कर ली गयी है. वेक्टर जनित नियंत्रण पदाधिकारी जयप्रकाश गौतम ने बताया कि अभियान का अंतिम कैंप 25 फरवरी को सासाराम सदर अस्पताल में लगाया जायेगा. इसके बाद हाइड्रोसील के मरीज किसी दिन भी सदर अस्पताल पहुंच अपना ऑपरेशन करवा सकेंगे. अभियान के दौरान वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी रोशन कुमार सिंह, मानसी भारती, संजीत राय, गौरव कुमार एवं पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर (संचारी रोग) हेमंत कुमार उपस्थित रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel