20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेहरी से सासाराम लौट रहे सिंचाई विभाग के सेक्शन अफसर को वाहन ने रौंदा, मौत

धौडाढ़ थाना क्षेत्र के लेरुआ पुल के पास एनएच-19 पर बुधवार की शाम 7.30 बजे सिंचाई विभाग के सेक्शन अफसर को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया

धौडाढ़ थाना क्षेत्र के लेरुआ पुल के पास एनएच-19 पर हुआ हादसा बक्सर जिले के दफाडिह गांव के रहनेवाले थे रोहित कुमार फोटो-2- घटना के बाद सदर अस्पताल में रोते-बिलखते परिजन. प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण धौडाढ़ थाना क्षेत्र के लेरुआ पुल के पास एनएच-19 पर बुधवार की शाम 7.30 बजे सिंचाई विभाग के सेक्शन अफसर को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान बक्सर जिले के दफाडिह गांव निवासी जगन्नाथ सिंह के 30 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, रोहित कुमार डेहरी स्थित जल संसाधन विभाग में सेक्शन अफसर के पद पर पदस्थापित थे. वह अपने परिजनों के साथ सासाराम शहर में किराये के एक मकान में रहते थे. सासाराम से प्रतिदिन बाइक से डेहरी ड्यूटी करने जाते थे. बुधवार की शाम डेहरी स्थित अपने कार्यालय से सासाराम के लिए बाइक से निकले. वह जैसे ही वह लेरुआ पुल के पास पहुंचे कि उनकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. और सेक्शन अफसर को रौंद हुए भाग निकला. घटना के संबंध में धौडाढ़ थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिसबल को भेजा गया. एनएच पर बाइक क्षतिग्रस्त पड़ी थी. रोहित कुमार गिर पड़े थे. उनकी कमर के उपर से किसी वाहन को चढ़ने का प्रतीत हो रहा था. शव को उठा कर सदर अस्पताल लाया गया. मृतक के जेब से कुछ दस्तावेज मिले. इसके आधार पर उनकी सूचना परिजनों को दी गयी. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel