20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में दोषी को 10 वर्ष कैद

दावथ थाना क्षेत्र के एक गांव में आठ वर्षीया नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में आया फैसला

पीड़िता को प्रतिकर सहायता राशि के तहत पांच लाख रुपये देने का आदेश

सासाराम कोर्ट़

दावथ थाना क्षेत्र के एक गांव में आठ वर्षीया नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में सुनवाई करते हुए जिला जज सप्तम सह विशेष न्यायाधीश पॉक्सो अधिनियम अरविंद के न्यायालय ने अभियुक्त ओम प्रकाश सिंह को दोषी पाते हुए 10 वर्ष कैद की सजा सुनायी हुई है. दोषी ओम प्रकाश सिंह दावथ के शाहपुर गांव निवासी है. अदालत ने उसे 10 वर्ष कैद साथ 30 हजार रुपये जुर्माना लगाया है. वहीं कोर्ट ने पीड़िता को पीड़ित प्रतिकर सहायता राशि के तहत पांच लाख रुपये देने का आदेश भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार को दिया है. मामले की प्राथमिकी दावथ थाने में वर्ष 2019 में दर्ज हुई थी. मामले में अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता विशेष लोक अभियोजक हीरा प्रताप सिंह ने बताया कि घटना सात वर्ष पहले 16 अक्त्तूबर 2019 को दावथ थाना क्षेत्र में घटी थी. बच्ची अपने दलान में बैठी थी. जिसे बहला फुसलाकर अभियुक्त ने अपने घर ले गया. इसके बाद बच्ची से दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. बच्ची के चिल्लाने पर वह मौके से फरार हो गया था. अभियोजन पक्ष के तरफ से इस मामले में सात गवाहों की गवाही न्यायालय में दर्ज करायी थी. जिन्होंने घटना का समर्थन किया था. इसके बाद कोर्ट ने अभियुक्त को दोषी पाते हुए यह सजा सुनायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel