दिनारा. बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ मंत्री सुनील कुमार ने मंगलवार को दिनारा प्रखंड के अंतर्गत भलुनीधाम में इको पार्क के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर विधिवत कार्य को शुभारंभ किया. बिहार सरकार राज्य में पर्यावरण संरक्षण और इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. भलुनीधाम इको पार्क न केवल इस क्षेत्र की जैव विविधता को संरक्षित और समृद्ध करेगा, बल्कि यह आने वाले समय में पर्यटन के प्रमुख केंद्र के रूप में भी विकसित होगा. उक्त बातें बिहार सरकार के पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार ने भलुनीधाम में इको पार्क के भूमि पूजन के दौरान कही. आगे कहा कि इस पार्क का निर्माण पर्यावरणीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है और इसका उद्देश्य पर्यटन के साथ-साथ स्थानीय आजीविका, प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा और जनभागीदारी को बढ़ावा देना भी है. मंत्री डॉ सुनील कुमार ने कहा कि हमारा सपना है कि बिहार आने वाले समय में इको टूरिज्म का हब बने. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार हर जिले में इको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है. यही कारण है कि विगत वर्ष के सर्वे में राजगीर और बोधगया जैसे पर्यटन स्थलों ने गोवा जैसे राज्यों को भी पर्यटकों की संख्या के मामले में पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण और पर्यटन को एक साथ जोड़कर एक ऐसा मॉडल विकसित करना चाहती है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिले, प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा हो और राज्य की सुंदरता को देश-दुनिया के सामने प्रदर्शित किया जा सके. मंत्री ने जोर देकर कहा कि पर्यावरण संरक्षण कोई एक व्यक्ति या संस्था का कार्य नहीं, बल्कि यह जनभागीदारी पर आधारित आंदोलन है. उन्होंने बताया कि बिहार सरकार हर वर्ष लगभग 08 करोड़ पौधे तैयार कराती है और उसका व्यापक पैमाने पर रोपण किया जाता है. इसमें वानिकी किसान, जीविका दीदी, स्थानीय समुदाय, और वन विभाग मिलकर काम करते हैं. कहा कि आज जब पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन से भयभीत है, तब बिहार पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक सकारात्मक उदाहरण बन रहा है. उन्होंने कहा कि भलुनीधाम इको पार्क का निर्माण इस क्षेत्र की जैव विविधता, वन संपदा और आध्यात्मिक महत्व को जोड़कर एक समग्र पर्यटन स्थल के रूप में किया जायेगा. यह परियोजना रोहतास के वन क्षेत्रों में इको टूरिज्म को नयी पहचान दिलायेगी और स्थानीय निवासियों को भी रोजगार और अवसर प्रदान करेगी. इस अवसर पर वन विभाग के कर्मी व अन्य लोग शामिल थे. उन्होंने कहा कि भलुनीधाम इको पार्क योजना न केवल एक पर्यटन परियोजना है, बल्कि यह बिहार की हरित नीतियों और सतत विकास के लक्ष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है. इस पहल से न केवल पर्यावरणीय सुधार होगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और सामाजिक सहभागिता को भी मजबूती मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है