23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AUS vs ENG: जो रूट के नाम एक और कीर्तिमान, तेंदुलकर और कोहली के इस क्लब में हुए शामिल

AUS vs ENG: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने एशेज सीरीज के दौरान 22000 इंटरनेशनल रन पूरे कर इतिहास रच दिया. हालांकि इंग्लैंड सीरीज हार गया लेकिन बॉक्सिंग डे टेस्ट में चार विकेट की जीत से टीम ने ऑस्ट्रेलिया में लंबा चला आ रहा हार का सिलसिला खत्म किया.

AUS vs ENG: इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक और बडी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. एशेज सीरीज (Ashes Series) के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए रूट ने 22000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के केवल नौवें बल्लेबाज बने हैं. लगातार बदलते दौर में भी रूट की निरंतरता और तकनीक उन्हें खास बनाती है. भले ही एशेज सीरीज में इंग्लैंड को निराशा हाथ लगी हो लेकिन रूट का यह रिकॉर्ड उनके शानदार करियर की कहानी कहता है.

जो रूट का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

जो रूट ने यह उपलब्धि एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में हासिल की. उन्होंने उस पारी में 15 रन बनाए और इसके साथ ही उनके इंटरनेशनल रनों की संख्या 22000 के पार पहुंच गई. रूट ने अब तक 380 इंटरनेशनल मैचों में 49 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं. इस सूची में उनसे आगे सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, विराट कोहली, रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने, जैक कैलिस, राहुल द्रविड और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज मौजूद हैं. इस खास क्लब में शामिल होना किसी भी बल्लेबाज के लिए गर्व की बात होती है और रूट ने यह मुकाम मेहनत और धैर्य से हासिल किया है.

ऑस्ट्रेलिया में टूटा पुराना सूखा

जो रूट के करियर का एक अहम पहलू यह रहा था कि वह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट शतक नहीं लगा पाए थे. एशेज 2025-26 के दूसरे टेस्ट में उन्होंने इस कमी को भी दूर कर दिया. ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में रूट ने नाबाद 138 रन की शानदार पारी खेली. इस पारी ने न केवल आलोचकों को शांत किया बल्कि यह दिखाया कि रूट मुश्किल परिस्थितियों में भी टीम के लिए खडे हो सकते हैं. हालांकि इस शतक के बावजूद पूरी सीरीज में उनका कुल योगदान सीमित ही रहा.

एशेज सीरीज में इंग्लैंड का संघर्ष

पूरी एशेज सीरीज में इंग्लैंड की टीम संघर्ष करती नजर आई. चार टेस्ट मैचों में जो रूट केवल 234 रन ही बना सके. ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती तीन टेस्ट जीतकर सीरीज में 3-0 की बढत बना ली थी. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी अजेय लय और मजबूत हो गई थी. घरेलू हालात में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने गेंद और बल्ले दोनों से दबदबा बनाए रखा और इंग्लैंड को लगातार बैकफुट पर रखा.

बॉक्सिंग डे टेस्ट में इंग्लैंड की जीत

चौथे यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट में इंग्लैंड ने शानदार वापसी की. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. जोश टंग की घातक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 152 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 110 रन पर आउट हो गई और पिछड गई. दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया संघर्ष करता दिखा और 132 रन ही बना सका. 175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने संयम दिखाया. अंत में हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने टीम को चार विकेट से यादगार जीत दिलाई. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड की 16 मैचों की हार का सिलसिला भी टूट गया.

ये भी पढ़ें-

ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, WTC Points Table में इंग्लैंड को नहीं मिला फायदा, भारत इस पायदान पर

दुनिया के 50% लोग नहीं जानते इस साल किस क्रिकेटर ने जड़े सबसे ज्यादा शतक, देखें टॉप 5 में कितने इंडियन

AUS vs ENG: बेन डकेट ने रचा इतिहास, जो रूट के क्लब में हुए शामिल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel