23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुनिया के 50% लोग नहीं जानते इस साल किस क्रिकेटर ने जड़े सबसे ज्यादा शतक, देखें टॉप 5 में कितने इंडियन

Year Ender 2025: साल 2025 खत्म होने को है और इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस साल जो रूट और शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा शतक लगाए. उनके अलावा शे होप टॉम लाथम और यशस्वी जायसवाल भी इस खास लिस्ट में शामिल हैं.

Year Ender 2025: साल 2025 अब अपने आखिरी दौर में है और इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजों का दबदबा पूरे साल देखने को मिला है. कई दिग्गज और युवा खिलाड़ियों ने अपनी शानदार फॉर्म से रिकॉर्ड बुक में जगह बनाई. शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए खास होता है और जब एक ही साल में बार-बार सेंचुरी निकले तो वह खिलाड़ी चर्चा का केंद्र बन जाता है. 2025 में भी कुछ ऐसे ही बल्लेबाज रहे जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़कर सबका ध्यान खींचा. इस लेख में हम आपको उन पांच बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने साल 2025 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सेंचुरी लगाई.

Year Ender 2025: जो रूट का शानदार साल

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने 2025 में एक बार फिर अपनी क्लास साबित की. रूट ने पूरे साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 मैच खेले और 7 शतक लगाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1613 रन निकले. टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में रूट ने बड़ी पारियां खेलीं और मुश्किल हालात में टीम को संभाला. इंग्लैंड की सफलता में उनका योगदान सबसे अहम रहा और इसी वजह से वह इस लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं.

Year Ender 2025: शुभमन गिल की बल्लेबाजी

भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए 2025 यादगार साल रहा. गिल ने 35 इंटरनेशनल मैचों में 1764 रन बनाए और उनके नाम भी 7 शतक रहे. कप्तानी की जिम्मेदारी के बावजूद गिल ने अपने प्रदर्शन में कोई कमी नहीं आने दी. विदेशी दौरों पर भी उन्होंने बड़ी पारियां खेलीं और भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ बने रहे. रूट के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर रहना गिल की निरंतरता को दिखाता है.

Year Ender 2025: शे होप की निरंतरता

वेस्टइंडीज के भरोसेमंद बल्लेबाज शे होप (Shai Hope) ने 2025 में लगातार रन बनाए. उन्होंने साल भर में 42 इंटरनेशनल मैच खेले और 1760 रन अपने नाम किए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक निकले. शे होप ने खासकर वनडे क्रिकेट में टीम को कई मैच जिताए. दबाव में शांत रहकर खेलने की उनकी कला ने उन्हें इस सूची में तीसरा स्थान दिलाया.

Year Ender 2025: टॉम लाथम का अनुभव

न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज टॉम लाथम (Tom Latham) ने 2025 में कम मैच खेलते हुए भी बड़ा असर छोड़ा. उन्होंने सिर्फ 19 इंटरनेशनल मैचों में 792 रन बनाए और 4 शतक जड़े. लाथम ने टीम के लिए ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर दोनों में अहम योगदान दिया. बड़े मैचों में उनकी पारियां न्यूजीलैंड के लिए बेहद उपयोगी साबित हुईं.

Year Ender 2025: यशस्वी जायसवाल का युवा जोश

भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 2025 में अपनी प्रतिभा का दम दिखाया. उन्होंने 14 इंटरनेशनल मैचों में 916 रन बनाए और 4 शतक लगाए. कम मैचों में इतनी सेंचुरी लगाना उनकी आक्रामक सोच और आत्मविश्वास को दिखाता है. जायसवाल ने साबित कर दिया कि आने वाले सालों में वह भारतीय क्रिकेट के बड़े सितारे बन सकते हैं. (Cricketers With Most Centuries in 2025).

खिलाड़ी का नामखेले गए मैचलगाए गए शतक
जो रूट257
शुभमन गिल357
शे होप425
टॉम लाथम194
यशस्वी जायसवाल144

ये भी पढ़ें-

बुमराह नहीं इस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट, जानें इस साल भारत के टॉप 5 विकेट टेकर

Year Ender 2025: क्रिकेट जगत के 5 ऐसे रिकॉर्ड जिन्होने इस साल बटोरी सुर्खियां, जानें कब क्या हुआ

Year Ender 2025: कोहली से लेकर पुजारा तक, इस साल कई भारतीय खिलाड़ियों ने क्रिकेट को आलविदा कहा

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel