9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महंगे गिफ्ट छोड़िए, न्यू ईयर में पार्टनर को दें ये 5 खास तोहफे, खुशी से माथा चूम लेगा

New Year Gifts 2026: नये साल 2026 पर अपने पार्टनर को दें 5 खास और स्पेशल गिफ्ट आइडियाज, जो उन्हें स्पेशल फील कराने के साथ साथ रिश्ते को भी मजबूत करायेगा. जानिए पर्सनलाइज्ड, क्रिएटिव और हेल्दी गिफ्ट्स का आसान तरीका.

New Year Gifts 2026: नया साल हर किसी के लिए नयी उम्मीद, नया संकल्प और खास पलों की यादें लेकर आता है. अगर इस न्यू ईयर पर आप अपने पार्टनर को कुछ ऐसा देना चाहते हैं जो उन्हें स्पेशल महसूस कराए, तो सिर्फ महंगे गिफ्ट्स ही विकल्प नहीं हैं. आज हम आपको बताएंगे 5 बेस्ट न्यू ईयर गिफ्ट आइडियाज, जिन्हें देखकर आपका पार्टनर खुश होने के साथ-साथ खुद को लक्की फील करेगा और आपकी समझदारी की तारीफ भी करेगा.

पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स

नाम, फोटो या किसी खास मैसेज के साथ तैयार किया गया गिफ्ट हमेशा हर किसी के दिल को छू लेता है. फोटो फ्रेम्स जिसमें आप दोनों की तस्वीर हो, कस्टमाइज्ड मग्स में पार्टनर की पसंदीदा फोटो, जिसमें वह अपनी फैमली के साथ मौजूद हो जैसी चीजें उन्हें बेहद पसंद आएगी. क्योंकि ये गिफ्ट सिर्फ वस्तु नहीं, बल्कि आपकी दोनों यादें भी इसे जुड़ी होंगी.

Also Read: Happy New Year Wishes 2026: इन शानदार मैसेज और शायरी के साथ अपनों को दें नए साल की बधाई

एक्सपीरियंस गिफ्ट्स

मामूली गिफ्ट से हटकर कुछ ऐसा दें जिसे पार्टनर सीधा महसूस कर सके. रोमांटिक डिनर, स्पा वाउचर, हॉट एयर बैलून राइड या वीकेंड ट्रिप. क्योंकि यह सिर्फ गिफ्ट नहीं है बल्कि आपके साथ बिताए गए खास पलों की याद भी बनता है.

टेक्नोलॉजी गिफ्ट्स

अगर आपका पार्टनर गैजेट्स पसंद करता है, तो स्मार्टवॉच, वायरलेस हेडफोन, पोर्टेबल स्पीकर जैसी चीजें उन्हें स्पेशल फील कराएगा. क्योंकि यह उनकी रोजमर्रा की लाइफ को कंफर्ट और स्टाइल दोनों देता है.

पर्सनल केयर और वेलनेस गिफ्ट्स

स्वस्थ और खुशहाल रहने के लिए यह गिफ्ट आइडिया बढ़िया है. परफ्यूम सेट, स्किनकेयर किट, योगा मैट या फिटनेस वाउचर ऐसे ही शानदार गिफ्ट है जो उन्हें यह महसूस करायेगा कि आप उनकी केयर करते हैं.

हैंडीक्राफ्ट और क्रिएटिव गिफ्ट्स

पार्टनर को न्यू ईयर में कुछ ऐसा दें जो यूनिक और यादगार हो. हैंडमेड ज्वैलरी, आर्ट पीस, पेंटिंग या DIY गिफ्ट बॉक्स ये उन्हें स्पेशल फील कराएगा. क्योंकि ये गिफ्ट न सिर्फ आपकी मेहनत दर्शायेगा बल्कि साथ ही साथ ये आपकी सोच का दिखायेगा.

Also Read: Happy New Year Quotes 2026: इन दिल छू लेने वाले मैसेज और शायरी के साथ अपनों को कहें ‘नया साल मुबारक’

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel