8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy New Year Quotes 2026: इन दिल छू लेने वाले मैसेज और शायरी के साथ अपनों को कहें ‘नया साल मुबारक’

Happy New Year Quotes 2026: क्या आप नए साल के लिए बेस्ट मैसेज ढूंढ रहे हैं. यहां पाएं दिल छू लेने वाली शायरी, लेटेस्ट कोट्स और शुभकामनाओं का बेहतरीन कलेक्शन.

Happy New Year Quotes 2026: नया साल हमेशा नये अवसर ढ़ेर सारी खुशियां और उम्मीदें लेकर आता है.इस खास मौके पर हम सभी चाहते हैं कि अपने दोस्तों, परिवार और करीबियों को कुछ ऐसे शब्दों के साथ बधाई दें जो सीधे उनके दिल को छू जाएं और उनके नये साल को खास बना सकें. तो चलिए साल 2026 का स्वागत करते हैं इन बेहतरीन शुभकामनाओं के साथ और अपने अपनों को कहते है नया साल मुबारक.

Happy New Year Quotes 2026 2
Happy-new-year-quotes-2026-
  • बीते साल को विदा कहें एक मुस्कान के साथ, आने वाले कल का स्वागत करें नई उम्मीदों के हाथ. साल 2026 आपके जीवन में खुशियों की सौगात लाए.
  • नया साल, नई उम्मीदें, नया विचार और नई शुरुआत. ईश्वर करे आपका हर दिन खुशियों और सफलता से भरा हो. Happy New Year 2026
  • जैसे फूल खिलते हैं चमन में, वैसे ही खुशियां खिलें आपके जीवन में.साल 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं.
Happy New Year Quotes 2026 4
Happy-new-year-quotes-2026-
  • साल बदल रहा है, पर मेरी दुआएं आपके लिए कभी नहीं बदलेंगी. साल 2026 मंगलमय हो.
  • नया साल, नई मंजिलें और नया सफर. चलिए साथ मिलकर 2026 को यादगार बनाते हैं.
  • इस नए साल में अपनी कहानी खुद लिखें.याद रहे, 2026 की किताब का पहला पन्ना आज से शुरू हो रहा है.
  • सफलता उन्हीं को मिलती है जो रुकना नहीं जानते. साल 2026 में अपने सपनों की ओर एक और कदम बढ़ाएं.
Happy New Year Quotes 2026 1
Happy new year quotes 2026: इन दिल छू लेने वाले मैसेज और शायरी के साथ अपनों को कहें 'नया साल मुबारक' 7
  • दस्तक दी किसी ने, कहा खुशियां लाया हूं, पहचाना हमें. हम ‘2026’ बन कर आया हूं नया साल मुबारक हो.
  • भुला दो अपना बीता हुआ कल, हंसो और हंसाओ चाहे जो भी हो पल, खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल. Happy New Year
  • मेरा साल तो तब शुरू होता है जब तुम मुस्कुराती हो. साल 2026 में हमारी मोहब्बत और भी गहरी हो. Happy New Year
  • जैसे हर साल सूरज की पहली किरण नई उम्मीद लाती है वैसे ही तुम्हारी मौजूदगी मेरी जिंदगी में खुशियां लाती है. नया साल मुबारक हो प्रिय.
Happy New Year Quotes 2026 5
Happy new year quotes 2026: इन दिल छू लेने वाले मैसेज और शायरी के साथ अपनों को कहें 'नया साल मुबारक' 8
  • घर की खुशियों से ही बनता है हर साल खास, दुआ है कि 2026 में भी बना रहे हम सबका साथ. Happy New Year 2026
  • साल बदलते रहेंगे, लेकिन अपनों का प्यार कभी नहीं बदलना चाहिए.भगवान इस नए साल में हमारे परिवार पर अपनी कृपा बनाए रखें.
  • नया साल आपके घर के हर कोने में रोशनी और हर सदस्य के चेहरे पर मुस्कान लेकर आए.
Happy New Year Quotes 2026 3
Happy new year quotes 2026: इन दिल छू लेने वाले मैसेज और शायरी के साथ अपनों को कहें 'नया साल मुबारक' 9

Also Read : Happy New Year Wishes 2026: इन शानदार मैसेज और शायरी के साथ अपनों को दें नए साल की बधाई

Also Read : New Year Jokes 2026: नए साल की शुरुआत करें हंसी के ठहाकों के साथ – शेयर कीजिए ये मज़ेदार जोक्स

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel