8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

New Year Jokes 2026: नए साल की शुरुआत करें हंसी के ठहाकों के साथ – शेयर कीजिए ये मज़ेदार जोक्स

नए साल की शुरुआत करें हंसी के ठहाकों के साथ. पढ़ें और शेयर करें मज़ेदार न्यू ईयर जोक्स, जो दोस्तों और परिवार को खूब हंसाएंगे.

New Year Jokes 2026: नया साल नई उम्मीदें, नए सपने और नई शुरुआत लेकर आता है. लेकिन अगर इस नई शुरुआत में हंसी न हो, तो जश्न अधूरा सा लगता है. न्यू ईयर पार्टी हो, फैमिली गेट-टुगेदर या दोस्तों का व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजना हो – ये मज़ेदार जोक्स माहौल को हल्का और खुशनुमा बना देंगे हैं.

हंसी न सिर्फ तनाव कम करती है बल्कि रिश्तों में भी मिठास घोल देती है. ऐसे में नए साल की पहली सुबह क्यों न ठहाकों के साथ शुरू की जाए? पढें New Year Jokes का ऐसा मज़ेदार कलेक्शन, जिसे पढ़कर आप खुद भी हंसेंगे और दूसरों को भी हंसाने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की, शेयर कीजिए और फैलाइए खुशियां.

Funny New Year Jokes in Hindi: मजेदार तरीके से मनाएं हैप्पी न्यू ईयर – पढ़े न्यू जोक्स

Funny New Year Jokes In Hindi
Funny new year jokes in hindi

1. न्यू ईयर रेजोल्यूशन जोक
एक आदमी: इस साल जिम जरूर जाऊंगा.
जिम वाला: सर, आपका रिज़्यूमे हर साल आता है, आप आते ही नहीं.

2. पति-पत्नी जोक फॉर न्यू ईयर
पत्नी: नए साल में क्या बदलने का इरादा है?
पति: वही पुराना…
पत्नी: क्या?
पति: आपको खुश रखने की कोशिश

3. न्यू ईयर स्पेशल जोक
एक आदमी: नया साल आया है भाई, पुराने ग़म भुला दो.
दुकानदार: लेकिन उधार लिया पैसा है, वो मत भूलना भाई!

4. दोस्ती वाले जोक
दोस्त: नए साल में क्या स्पेशल प्लान है?
मैं: वही जो हर साल होता है-
पहले दिन जोश, तीसरे दिन आलस.

5. डॉक्टर-मरीज जोक
डॉक्टर: शराब कम कर दो.
मरीज: नए साल से पक्का
डॉक्टर: कौन सा साल?
मरीज: जो अगला आएगा.

6. मां-बेटा जोक
मां: नए साल में पढ़ाई पर ध्यान देना.
बेटा: ठीक है माँ.
(मन ही मन) ध्यान तो फोन में ही रहेगा!

7. न्यू ईयर पार्टी जोक
न्यू ईयर पार्टी में सब नाच रहे थे,
मैं भी नाचा…
फिर पता चला म्यूजिक बंद था,
लोग सिर्फ मुझे देख रहे थे!

नया साल सिर्फ कैलेंडर बदलने का नाम नहीं है, बल्कि मुस्कुराने और दूसरों को मुस्कान देने का मौका है. ये मज़ेदार न्यू ईयर जोक्स आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के साथ-साथ हर महफिल की जान बन सकते हैं. इन्हें दोस्तों, परिवार और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और नए साल की शुरुआत करें हंसी और पॉजिटिविटी के साथ.

यह भी पढ़ें: Top 10 Funny Jokes: दोस्त का है मूड ऑफ? तो भेजिए उन्हें ये 10 मजेदार जोक हंसते हंसते पेट में हो जाएगा दर्द 

यह भी पढ़ें: Jokes In Hindi: हंसी का तड़का,ऐसे हिंदी जोक्स जो बना देंगे आपका दिन

यह भी पढ़ें: Latest Funny Jokes in Hindi: 2025 के ये सबसे मजेदार चुटकुले जो हंसी से कर देंगे लोटपोट



Pratishtha Pawar
Pratishtha Pawar
Hi, I’m Pratishtha Pawar a Web Content Writer with a love for storytelling and lifestyle writing. I create engaging content across fashion, beauty, wellness, food, and relationships. Writing isn’t just my work, it’s my happy place So From the hottest fashion trends to mouth-watering recipes - let’s explore it all together!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel