11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोहरे के कारण सड़कों पर रेंगते रहे वाहन

20 डिग्री पर सिमटा तापमान, घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित

नगर पंचायत की उदासीनता, कड़कड़ाती ठंढ में अलाव की व्यवस्था नाकाफी फोटो – प्लास्टिक कूट जलाकर ठंढ से बचाव करते गोड़ारी नगरवासी प्रतिनिधि, काराकाट नगर पंचायत क्षेत्र के गोडारी में शनिवार को कड़ाके की ठंड ने लोगों को काफी सताया. यह सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन बताया जा रहा है. ठंड के बीच नगर में अलाव की व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है. तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब आठ डिग्री सेल्सियस कम रहा. घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर करीब 150 मीटर रह गयी, जिससे सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आये. सुबह और शाम के समय लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. नगरवासियों का कहना है कि नगर पंचायत के सभी वार्डों के चौक-चौराहों पर अलाव की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए, लेकिन जरूरत के अनुसार अलाव नहीं जलाया जा रहा है. ठंड से बचाव के लिए लोगों को प्लास्टिक, कूट और झाड़ियों की लकड़ी जलानी पड़ रही है. लोगों ने आरोप लगाया कि नगर के कुछ स्थानों पर नगर पंचायत की ओर से महज दो-तीन किलो लकड़ी रखकर खानापूर्ति की जा रही है. गोडारी नगर के पूर्व मुखिया गोपेश प्रसाद ने कहा कि पंचायत काल में इससे बेहतर व्यवस्था थी. नगर पंचायत बनने के बाद परेशानी और बढ़ गयी है. उनका कहना है कि गोडारी को पंचायत ही रहना चाहिए था. वहीं पिंकू पांडेय, पवन उर्फ मल्लू और नंदन कुमार ने कहा कि कड़ाके की ठंड में अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं करना नगर पंचायत की लापरवाही को दर्शाता है. मामले में नगर ईओ सीमाब मतीम ने बताया कि हर दिन शाम को अलाव जलाने के लिए लकड़ी भेजी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel