शिवसागर. राष्ट्रीय राजमार्ग बीते 24 घंटे से महाजाम की चपेट में है. कुम्हउ ओवरब्रिज से लेकर टेकारी तक करीब 10 किलोमीटर लंबी कतार लगी हुई है. सड़क चौड़ीकरण और जगह-जगह ब्रिज निर्माण कार्य की धीमी गति के कारण सड़क को सिंगल लेन में बदल दिया गया, जिससे वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. इस भीषण जाम में पर्यटक, वाराणसी पहुंचाने वाली एंबुलेंस, यात्री बसें और स्थानीय वाहन भी घंटों फंसे रहे. जाम में न केवल स्थानीय लोग बल्कि बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से आए यात्री भी फंसे हुए हैं. ठंड के मौसम में लंबे समय तक सड़क पर खड़े रहने से यात्रियों की परेशानी और बढ़ गयी है. कुछ यात्रियों ने कहा कि “इतनी ठंड में खड़ा रहना मुश्किल हो गया है. सड़क और ब्रिज निर्माण के कारण कई स्थानों पर वाहन संकरी लेन से गुजर रहे हैं. भारी वाहनों की आवाजाही और एक ही लेन होने से महाजाम की स्थिति उत्पन्न हुई है.
वाराणसी रेफर मरीजों की एंबुलेंस भी फंसी
सासाराम से गंभीर बीमारियों के मरीज बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर होते हैं. एंबुलेंस से वाराणसी जाने वाले मरीज भी जाम में फंसे, जिससे उनकी स्थिति और गंभीर हो सकती थी और रास्ते में ही खतरा पैदा हो गया.यात्री कई किलोमीटर पैदल चलेसासाराम और कुदरा जाने वाले यात्री बस और ऑटो में फंसे रहे. गंतव्य तक पहुंचने में विलंब के कारण कई यात्री कड़ाके की ठंड में कई किलोमीटर पैदल चले, सिर पर सामान लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ते रहे.
मालवाहक वाहनों को नुकसान:राष्ट्रीय एवं राज्य मार्ग पर कई वाहन सब्जी, फल और अन्य कच्चा माल लेकर चल रहे थे, जिन्हें तेजी से पहुंचना था. लेकिन, 24 घंटे से जाम में फंसे होने के कारण व्यापारियों को भी भारी आर्थिक नुकसान हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि ब्रिज निर्माण कार्य में तेजी लायी जाती और बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन किया जाता, तो हालात इतने गंभीर नहीं होते.
कहते हैं अधिकारीएनएच सड़क पर जाम की समस्या बहुत गंभीर है. इसको लेकर एनएचआइ के अधिकारियों से बात की गयी है. इसके लिए सासाराम एसडीएम ने भी जाम की स्थिति का जायजा लेकर निर्माण कंपनी को जल्द सड़क दुरुस्त करने का निर्देश दिया है.अशोक कुमार, बीडीओ, शिवसागर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

