Delhi Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर गंभीर स्तर पर पहुंच गया है. पिछले तीन से चार दिनों से लगातार बढ़ रहे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ने लोगों की सांसें मुश्किल कर दी हैं. रविवार सुबह 6 बजे दिल्ली का औसत AQI 391 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. कोहरे के साथ स्मॉग की मौजूदगी ने हालात और बिगाड़ दिए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक हवा की गुणवत्ता में सुधार के आसार बेहद कम हैं, क्योंकि हवा की रफ्तार काफी धीमी बनी हुई है.
NCR और उत्तराखंड तक फैला प्रदूषण
दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों में भी हालात चिंताजनक हैं. नोएडा में AQI 415 और गुरुग्राम में 342 दर्ज किया गया. प्रदूषण का असर पहाड़ी इलाकों तक पहुंच गया है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार सुबह AQI 195 रिकॉर्ड किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है. ऐसे में दिल्ली से देहरादून तक लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं.
दिल्ली के इन इलाकों में सबसे खराब हवा
शनिवार की तुलना में रविवार को दिल्ली के AQI स्तर में और बढ़ोतरी दर्ज की गई. राजधानी में सबसे ज्यादा प्रदूषण आनंद विहार में रिकॉर्ड किया गया, जहां AQI 445 तक पहुंच गया. वहीं, सबसे कम AQI 214 द्वारका में दर्ज हुआ, लेकिन यह भी संतोषजनक नहीं माना जा सकता.
अन्य इलाकों की बात करें तो:
- मुंडका: 414
- नरेला: 426
- नेहरू नगर: 434
- जहांगीरपुरी: 430
- शादीपुर: 443
4 दिन से लगातार बिगड़ रही हवा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, बृहस्पतिवार को AQI 234 दर्ज किया गया था, जो ‘खराब’ श्रेणी में था। बुधवार और बृहस्पतिवार को हालात कुछ बेहतर रहे, लेकिन शुक्रवार से प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ने लगा. रविवार को भी स्थिति ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. दिल्ली में मौजूद 40 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों में से 20 से अधिक केंद्रों पर AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया है. सीपीसीबी के ‘समीर ऐप’ के अनुसार, शादीपुर, विवेक विहार, अशोक नगर, बावना, चांदनी चौक, डीटीयू, आईटीओ और मुंडका जैसे इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.

