लाला अतिमी गांव में सात बीघा जमीन के लिए पांच वर्षों से चल रहा विवाद
घटनास्थल से तीन कट्टे, छह खोखे, 10 कारतूस बरामददोनों पक्षों से 15 महिला-पुरुष को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ फोटो-21- घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन. ए- रेफरल अस्पताल में जुटे लोग. प्रतिनिधि, नासरीगंजथाना क्षेत्र के लाला अतिमी गांव में भूमि विवाद को लेकर शनिवार की सुबह करीब 10 बजे दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल से तीन कट्टा, छह खोखा और 10 कारतूस बरामद की है. मामले में दोनों पक्षों के 15 महिला-पुरुषों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बिक्रमगंज एएसपी संकेत कुमार ने बताया कि इस कांड में अतिमी गांव निवासी स्व कमल सिंह के 35 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार की गोली लगने से मौत हो गयी. अन्य किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है. गांव से सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. कुछ लोग फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
बीच-बचाव करने में गयी मजदूर की जान
ग्रामीणों के अनुसार, अरविंद कुमार दो पक्षों में भिड़ंत के दौरान बीच-बचाव कर रहा था. इसी दौरान गोली चलने लगी और एक गोली उसके पेट में आ लगी. आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल नासरीगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. अरविंद अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसकी पत्नी सीमा देवी, एक पुत्र और दो पुत्रियों का रो-रोकर बुरा हाल है. पत्नी बार-बार मूर्छित हो रही थी, जबकि बच्चे बिलखते रहे.
सात बीघा जमीन बना विवाद की जड़
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के मदन लाल की करीब सात बीघा जमीन को लेकर कई लोगों के बीच खरीद-बिक्री हुई है. इसी जमीन को लेकर लाल बाबू सिंह, हजारी सिंह व कामेश्वर सिंह तथा उमेश मास्टर, मिथिलेश कुमार व अरुण कुमार के बीच करीब पांच वर्षों से विवाद चल रहा है. मामला सीओ, लोक शिकायत निवारण से लेकर हाइकोर्ट तक पहुंच चुका है. खेत की जुताई को लेकर उभरे विवाद में कई राउंड गोलियां चलीं.
गांव में दहशत, पुलिस कार्रवाई जारी
थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व दोनों पक्षों के विरुद्ध धारा 126 के तहत कार्रवाई की गयी थी. उस समय सात लोगों को हिरासत में लेकर बंध पत्र पर छोड़ा गया था. इसके बावजूद दोनों पक्ष फिर से भिड़ गये. दोनों पक्षों से 15 महिला-पुरुषों को हिरासत में लिया गया है. मृतक के परिजनों से आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीणों के अनुसार, गोलीबारी की तड़तड़ाहट से पूरा गांव गूंज उठा, जिससे लोग जहां जगह मिली, वहीं छिप गये या गांव छोड़कर भाग खड़े हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

