कोचस.
राष्ट्रीय आय सह छात्रवृत्ति योजना- 2025 में राजकीय मध्य विद्यालय कपसियां के चार छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन प्रस्तुत कर जिले के अव्वल छात्रों की श्रेणी में अपना स्थान बनाया है. इसकी जानकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष छात्रवृत्ति योजना में स्कूल के चार बच्चे भोला शंकर कुमार, अमन कुमार, आयुषी कुमारी और स्नेहा कुमारी ने सफलता हासिल कर न सिर्फ स्कूल का नाम रोशन किया है, बल्कि इससे पूरा प्रखंड गौरवान्वित हुआ है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस योजना में सफल छात्रों को आठवीं से 12 वीं कक्षा तक प्रत्येक वर्ष 12 हजार रुपये मिलते हैं. उन्होंने कहा कि इस सफलता में ऐसे तो हम सभी शिक्षकों का योगदान है लेकिन, इसमें विशेष योगदान साइंस शिक्षक अनुराग मिश्रा का है, जिन्होंने इन बच्चों के लिए विशेष क्लास का आयोजन कर तैयारी करायी. उन्होंने कहा कि स्कूल के लिए यह गौरव की बात है कि सीमित संसाधन के बावजूद बच्चों ने अपनी लगन और मेहनत के बदौलत इस मुकाम को हासिल किया है. प्रधानाध्यापक के अलावा शिक्षक राजेश कुमार सिंह, अनुराग मिश्रा, अरुण कुमार,नेसार अहमद, नुरुल कमर, कादिर खान,वैभव पाण्डेय, दिलीप कुमार,रोशन आरा,सुमन कुमारी,दिलवरी खातून,रंजू कुमारी आदि ने छात्रों की कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

