22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएलएड फेस-टू-फेस परीक्षा कल से शुरू, 27 जून तक चलेगी

SASARAM NEWS.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की डीएलएड फेस-टू-फेस पाठ्यक्रम सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष व सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष की परीक्षा रविवार 16 जून से शुरू होगी, जो 27 जून तक चलेगी.

शामिल होंगे 1464 परीक्षार्थी, डीएलएड परीक्षा को लेकर प्रशासन चौकस

हर स्तर पर होगी सघन निगरानी, केन्द्राधीक्षकों को दिये गये सख्त निर्देश

सासाराम ऑफिस.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की डीएलएड फेस-टू-फेस पाठ्यक्रम सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष व सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष की परीक्षा रविवार 16 जून से शुरू होगी, जो 27 जून तक चलेगी. यह परीक्षा सासाराम स्थित श्री शंकर उच्च माध्यमिक विद्यालय तकिया में आयोजित की जायेगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से शुरू होकर दोपहर 12.45 तक चलेगी व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से शुरू होकर शाम 5.15 बजे तक चलेगी. हालांकि तिथि के अनुसार समय में बदलाव भी होगा. इस परीक्षा में कुल 1464 परीक्षार्थी शामिल होंगे. पहली पाली में सत्र 2023-25 के 723 परीक्षार्थी, जबकि दूसरी पाली में सत्र 2024-26 के 741 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा को कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. डीएम उदिता सिंह व एसपी रोशन कुमार ने परीक्षा की तैयारी को लेकर शनिवार को संयुक्त बैठक कर सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट व सख्त निर्देश दिये हैं. परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गयी है. बैठक में डीइओ मदन राय, डीपीओ रोहित रोशन सहित अन्य मौजूद थे.

स्वास्थ्य व आपात सेवा रहेगी 24 घंटे तत्पर

परीक्षा के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था भी मजबूत की गयी है. सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा अवधि में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुले रहें. परीक्षा केंद्र पर चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगे. जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत एंबुलेंस अलर्ट मोड में रहेगी, ताकि आपात स्थिति में त्वरित सहायता मिल सके.

अग्निशमन व यातायात नियंत्रण की रहेगी व्यवस्था दुरुस्त

इधर, अग्निशमन सेवा व यातायात नियंत्रण को लेकर भी निर्देश जारी किये गये हैं. अग्निशामक पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में अग्निशमन वाहनों के साथ तैयार रहने का आदेश दिया गया है. वहीं, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व परीक्षा केंद्रों के पास ऑटो, बस व अन्य साधनों की व्यवस्था सुबह 6 बजे से सुनिश्चित करने को कहा गया है.

परीक्षा केंद्रो पर चौकसी, व्यवस्था व निगरानी के निर्देश

परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा और निगरानी के लिए केन्द्राधीक्षक को 21 बिंदुओं में निर्देश दिये गये हैं. इसमें डेस्क-बेंच की स्थिति, रोशनी, सफाई, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था शामिल है. साथ ही रोल नंबर चिपकाना, बिजली व जनरेटर की जांच व परीक्षा हॉल की नियमित सफाई अनिवार्य कर दी गयी है.

नकल पर रोक के लिए होगी सघन तलाशी

पिछली परीक्षाओं के अनुभवों को ध्यान में रखते हुये इस बार परीक्षा केंद्र पर पूरी सतर्कता बरती जायेगी. केंद्राधीक्षक को परीक्षा पूर्व सघन तलाशी कराने का आदेश है. खासकर अलमारी, टॉयलेट, डेस्क के नीचे, दीवार की दरारों, बरामदों आदि में गाइड, चिट-पुर्जे, मोबाइल जैसी सामग्रियों की छुपाने की प्रवृतियों को रोकने के लिए विशेष निगरानी की जायेगी. परीक्षार्थियों के केंद्र में प्रवेश से पूर्व सघन तलाशी ली जायेगी. इसके बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा.

बैठक व्यवस्था व अनुशासन का किया जाएगा पालन

प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थियों को बैठाने की व्यवस्था होगी. डेस्क-बेंच दीवार से सटे नहीं होंगे, जिससे वीक्षकों और निरीक्षण दल को सुगमता हो. परीक्षा के दौरान किसी भी वीक्षक, कर्मी या पदाधिकारी को मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट रखने की अनुमति नहीं होगी. केवल केन्द्राधीक्षक को इससे छूट दी गयी है.

निर्धारित समय के बाद नहीं मिलेगा प्रवेश

परीक्षा में समय का सख्त पालन कराया जायेगा. प्रथम पाली में परीक्षार्थियों को सुबह 9:00 बजे तक व दूसरी पाली में दोपहर 1:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति होगी. विलंब से आने पर किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं मिलेगा. परीक्षा शुरू होने के बाद शेष बचे प्रश्न पत्र परीक्षा कक्ष में नहीं रखने होंगे.

प्रवेश पत्र, उपस्थिति व प्रश्न पत्र की होगी विशेष निगरानी

परीक्षा आरंभ होते ही केन्द्राधीक्षक उपस्थिति व अनुपस्थिति की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दूरभाष पर देंगे. साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई प्रश्न पत्र कक्ष से बाहर न जाये. प्रश्न पत्र की गोपनीयता और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी.

उच्च न्यायालय के आदेश की अनुपालन में प्रशासन सख्त

पटना हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में जिला प्रशासन ने परीक्षा की पवित्रता व पारदर्शिता बनाये रखने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. डीएम एवं एसपी ने सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों से अपील की है कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति पूर्ण सजगता के साथ कार्य करें और परीक्षा को हर हाल में निष्पक्ष व कदाचारमुक्त बनायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel