16 जून से सोन नदी से बालू खनन पर लगेगी रोक
प्रतिनिधि, नासरीगंज
15 जून के बाद 16 जून से कच्छवां और नासरीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पडुरी से कच्छवां तक संचालित चार बालू घाटों पर एनजीटी के आदेश पर सोन नदी से बालू उठाव पर पूर्ण रूप से रोक लग जायेगी. यह 15 अक्तूबर तक जारी रहेगी. इससे चार महीने तक निर्माण कार्य प्रभावित रहेगा और काम की तलाश में मजदूर दूसरे राज्यों में पलायन को विवश हो जायेंगे. बालू घाट चलने से कई मजदूरों को रोजगार मिला हुआ था. इससे उनके परिवार का भरण पोषण हो रहा था. बालू घाट चार महीने तक बंद हो जाने से मजदूरों के ऊपर संकट के बादल छा जायेंगे. घाट संचालकों के द्वारा मॉनसून से पूर्व घाटों पर बालू स्टॉक करने की होड़ मची हुई है. ऐसे में सरकार के आदेश के बाद बालू के स्टॉक करने को लेकर घाट संचालक दिन रात मेहनत कर रहे हैं. सरकार के आदेश के आलोक में यह कहा गया है कि सभी घाट संचालक अपने बालू घाट से 300 मीटर के दायरे में ही बालू स्टॉक कर सकते हैं. इसको लेकर नासरीगंज व कच्छवां थाना क्षेत्र के पडुरी से लेकर कच्छवां तक बालू घाट संचालकों में बालू स्टॉक करने को लेकर होड़ मची हुई है. लगातार सुबह से लेकर देर रात तक बालू स्टॉक का कार्य किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

