22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव चिह्न मिलते ही मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी

SASARAM NEWS.गर पंचायत चुनाव में शुक्रवार की देर शाम सासाराम अनुमंडल कार्यालय से प्रतीक चिह्न आवंटित होते ही नगर क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है

नगर पंचायत चुनाव में कुल 57 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं

प्रतिनिधि कोचस.

नगर पंचायत चुनाव में शुक्रवार की देर शाम सासाराम अनुमंडल कार्यालय से प्रतीक चिह्न आवंटित होते ही नगर क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. जानकारी के अनुसार नगर पंचायत चुनाव में इस बार 11 प्रत्याशी मुख्य पार्षद, 7 प्रत्याशी उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद पदों के लिए कुल 57 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी भाग्यों को आजमा रहे हैं. चुनाव चिह्न मिलते ही सभी उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंकने में जुटे हैं. पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, दीवार लेखन और पंपलेट के माध्यम से डोर टू डोर मतदाताओं तक पहुंच बनाने की कवायद शुरू कर दी है. इस दौरान प्रत्याशियों के द्वारा नुक्कड़ सभाओं से लेकर घर-घर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि, नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों के मतदाता भी इस बार काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इस क्रम में वार्ड स्तर पर स्थानीय मुद्दों को लेकर भी चर्चाओं का दौर जारी है.गौरतलब है कि नगर पंचायत के 16 वार्डों के कुल 22866 मतदाता पहली बार अपने पसंदीदा चेयरमैन और उपचेयरमैन के अलावा वार्ड पार्षद के पक्ष में वोटिंग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel